लखीमपुर खीरी (उत्तरप्रदेश) – यहां १४ सितंबर को पुलिस ने दो अल्पवयीन लडकियों के अपहरण, बलात्कार और तत्पश्चात हत्या के प्रकरण में ६ लोगों को बंदी बनाया है । इनके नाम छोटू गौतम, जुनैद, सुहैल, करीमुद्दीन, आरिफ और हाफिजुर रहमान हैं । एक आरोपी को बंदी बनाते समय पुलिस ने की हुई गोलाबारी में वह घायल हो गया । इस प्रकरण में पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लडकियां उनके साथ स्वयं गईं थीं; जबकि इन लडकियों की मां ने कहा कि उनका अपहरण किया गया ।
लखीमपुर खीरी मामले में पोस्टमार्टम में गैंग रेप की पुष्टि हुई है और सभी ६ आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में हैं। लेकिन सवाल ये है कि कैसे बेख़ौफ़ होकर ऐसे लोग गैंग रेप और हत्या को अंजाम दे रहे हैं! https://t.co/kHZcTshsRJ
— Kadambini Sharma (@SharmaKadambini) September 15, 2022
पुलिस ने कहा कि छोटू ने लडकियों की अन्य युवकों से पहचान कराई थी । घटना के समय वह उपस्थित नहीं था । लडकियां जुनैद और सुहैल के साथ विवाह करना चाहती थीं और वे इसके लिए आग्रह कर रही थीं । उन्होंने लडकियों से शारीरिक संबंध रखे थे । घटना के समय संभोग करने के पश्चात उनका गला घोंटकर फांसी पर लटका दिया गया, जिससे कि वह आत्महत्या प्रतीत हो ।
संपादकीय भूमिकाइस्लामी देशों में शरीयत कानून के अंतर्गत ऐसे वासनांधों को कमर तक गड्ढे में गाढकर मृत्युदंड देते हैं, वैसा दंड देने की कोई मांग करे, तो आश्चर्य न हो ! |