Stampede In Movie Theater : अभिनेता अल्लू अर्जुन को मिली अंतरिम जमानत

एक सिनेमाघर में भगदड का प्रकरण

अभिनेता अल्लू अर्जुन

भाग्यनगर (तेलंगाना) – यहां ‘संध्या’ सिनेमा हॉल के बाहर हुई भगदड के सिलसिले में पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें १४ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अल्लू अर्जुन ने जमानत के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद न्यायलय ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा २’ रिलीज हो गई है। इससे पहले यह फिल्म भाग्यनगर के ‘संध्या’ सिनेमा में प्रदर्शित होने वाली थी। उस समय अल्लू अर्जुन भी उपस्थित थे। उस वक्त उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड बढ गयी। उस समय मची भगदड में एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना को लेकर चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन में इस प्रकरण की शिकायत दी थी। (पुलिस और प्रशासन, जो कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार हैं, इस घटना के लिए समान रूप से जिम्मेदार हैं। उनकी भी जांच की जानी चाहिए ! – संपादक) पुलिस का कहना है कि अल्लू अर्जुन संध्या सिनेमा हॉल उपस्थित होंगे यह उन्होंने पुलिस को सूचित नहीं किया। लेकिन अल्लू अर्जुन ने जानकारी दी कि उन्होंने पुलिस को पूर्वसूचना दी थी।

अल्लू अर्जुन ने ११ दिसंबर को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और पुलिस द्वारा लिखित अपराध को रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा, ”यह दुखद है कि इस घटना में एक महिला की मौत हो गई। स्वाभाविक रूप से, मैं फिल्म स्क्रीनिंग के लिए सिनेमाघर जाता हूं। मैं पहले भी कई बार सिनेमा घर जा चुका हूं ; लेकिन ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुईं । मेरे विरुद्ध अपराध प्रविष्ट करना न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग है । इस मामले से मेरी प्रतिष्ठा और सम्मान को ठेस पहुंचने की संभावना है।”