कर्नाटक कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे का भर्ती परीक्षा घोटाले पर आरोप
मंगलूरु (कर्नाटक) – सरकारी नौकरी पाने के लिए युवकों को घूस देनी पडती है, तो युवतियों को साथ सोना पडता है, ऐसा विधान यहां के कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने किया । प्रियांक खरगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र हैं । ‘कर्नाटक पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन लिमिटेड’ में हुए भर्ती घोटाले के प्रकरण पर वे बोल रहे थे ।
"Men have to bribe, women have to sleep with officials for govt. job': Karnataka Congress MLA #PriyankKharge's sexist comments sparks massive row.@dpkBopanna shares more details on the controversy.@prathibhatweets with more on the story. pic.twitter.com/xTxfUbIEZm
— TIMES NOW (@TimesNow) August 13, 2022
‘कर्नाटक पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन लिमिटेड’ में कुल १ सहस्र ४९२ पदों के लिए भर्ती परीक्षा ली गई । गोकक में परीक्षा के समय एक विद्यार्थी के नकल करते समय उसे बंदी बनाया गया । इसके उपरांत इस परीक्षा में बडा घोटाला होने की बात सामने आई । इस पर खरगे ने राज्य की भाजपा सरकार पर टिप्पणी की, साथ ही घोटाले की न्यायिक जांच होनी चाहिए और एक विशेष दल की स्थापना करनी चाहिए, ऐसी मांग उन्होंने की ।