सांसद संजय राउत की बंदी को लेकर संसद में विपक्षियोेंं की ओर से हो-हल्ला


नई देहली – शिवसेना के सांसद संजय राउत को बंदी बनाए जाने के कारण १ अगस्त को संसद में विपक्षियों की ओर से हो-हल्ला मचाया गया । इसलिए कार्य आरंभ होने के कुछ समय उपरांत ही लोकसभा को दोपहर १२ एवं तत्पश्चात २ बजे तक स्थगित रखा गया । विरोधियोेंं ने भाजपा सरकार पर केंद्रीय अन्वेषण तंत्रों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है ।

१. शिवसेना के सदस्यों ने संसद के दोनों ही सभागृहों में सरकार के विरुद्ध घोषणा की । उन्हें कांग्रेस के साथ अन्य पक्षों का साथ मिला । इस हो-हल्ला के प्रकरण में राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने शिवसेना के सांसद अनिल देसाई को चेतावनी दी ।

२. कांग्रेस गुट के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में राउत की बंदी का प्रसंग उपस्थित किया । उन्होंने कहा कि संजय राउत ने भाजपा द्वारा डराने-धमकाने और धमकियों की राजनीति के आगे घुटने नहीं टेके । वे आत्मविश्वासी तथा साहसी नेता हैं । इसलिए निश्चित रूप से कांग्रेस उनके समर्थन में खडी है ।