बेंगलुरू (कर्नाटक) – कर्नाटक की भाजपा सरकार ने ‘काशी यात्रा’ नाम की योजना को स्वीकृती दे दी है । इसके अंतर्गत वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर देखने की इच्छा रखने वाले ३० सहस्र भक्तों को ५ सहस्र रुपए प्रति व्यक्ति के अनुसार देगी । इसके लिए राज्य के धार्मिक दान विभाग ने ७ करोड रुपए स्वीकृत किए हैं ।
Karnataka Launches Kashi Yatra Scheme For Pilgrims, Offers Rs 5,000: Check How to Avail Facilities#karnataka #kashivishwanath #KashiYatra #news https://t.co/10Ba3G9C2v
— India.com (@indiacom) June 27, 2022
राज्य का धार्मिक दान, हज और वक्फ मंत्री शशिकला जोले ने कहा कि इस योजना का लाभ वे ही ले सकते हैं, जो मूलत: कर्नाटक के रहने वाले हैं । जीवन में एक बार ही इस योजना का लाभ लिया जा सकता है ।
संपादकीय भूमिका
|