‘काशी यात्रा’ की इच्छा रखने वाले प्रत्येक यात्री को कर्नाटक सरकार ५ सहस्र रुपए देगी !

धार्मिक दान, हज और वक्फ मंत्री शशिकला जोले

बेंगलुरू (कर्नाटक) – कर्नाटक की भाजपा सरकार ने ‘काशी यात्रा’ नाम की योजना को स्वीकृती दे दी है । इसके अंतर्गत वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर देखने की इच्छा रखने वाले ३० सहस्र भक्तों को ५ सहस्र रुपए प्रति व्यक्ति के अनुसार देगी । इसके लिए राज्य के धार्मिक दान विभाग ने ७ करोड रुपए स्वीकृत किए हैं ।

राज्य का धार्मिक दान, हज और वक्फ मंत्री शशिकला जोले ने कहा कि इस योजना का लाभ वे ही ले सकते हैं, जो मूलत: कर्नाटक के रहने वाले हैं । जीवन में एक बार ही इस योजना का लाभ लिया जा सकता है ।

संपादकीय भूमिका

  • कर्नाटक की भाजपा सरकार का अभिनंदन ! अन्य भाजपा शासित राज्यों को भी ऐसी योजना आरंभ करनी चाहिए, हिन्दुओं की ऐसी अपेक्षा है !
  • इस पर आश्चर्य नहीं कि अब धर्मनिरपेक्षतावादी एवं आधुनिकतावादी इसे ‘भगवाकरण’ का आरोप लगाएंगे !