सुरेंद्रनगर (गुजरात) – गुजरात के सुरेंद्रनगर जनपद में स्थानीय हिन्दुओं को ईसाई बनने के लिए नगद पैसे और वस्तुओं का लालच देने के आरोप में दो ईसाइयों को बंदी बनाया गया है । आरोपी रतिलाल परमार और भंवरलाल ने कुछ हिन्दुओं को ईसाई बनने के लिए २० हजार रुपए नगद दिए थे । इस घटना में आगे की जांच पुलिस कर रही है ।
Two Arrested in Gujarat for Converting Hindus to Christianity Using Money!
The so-called secularists and communists, who cry that anti-conversion laws violate personal freedom, fail to see how poor Hindus are being lured with money and stripped of their religious freedom. This… pic.twitter.com/923QxmcKF6
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 19, 2025
१. वडाली पुलिस थाने के प्रभारी पधेरिया ने बताया कि रतिलाल परमार और भंवरलाल पारधी ने हिन्दुओं को ईसाई पंथ में आने के लिए लालच दिए थे । इन लोगों ने दावा किया था कि इसाई पंथ में आने पर असाध्य रोग ठीक हो जाएगा ।
२. शिकायतकर्ता रणजीत भांगू ने आरोप लगाया है कि दोनों आरोपियों ने हिन्दू देवताओं के विषय में अपशब्द कहे थे और हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं पर आघात किया था । इसके पश्चात रणजीत भांगू ने विहिंप और बजरंग दल के स्थानीय अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी ।
३. विहिंप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वडाली के पुलिस थाने से संपर्क कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज करने की मांग की । तब पुलिस ने दोनों आरोपियों पर भारतीय ? दंड संहिता / न्याय संहिता की धारा २९९ (धार्मिक भावना आहत करना) और गुजरात धार्मिक स्वतंत्रता संशोधन अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीकृत कर उन्हें बंदी बना लिया ।
संपादकीय भूमिकाधर्मांतरण विरोधी कानून व्यक्ति की स्वतंत्रता छीनता है, ऐसी बकवास करने वाले सेक्युलरवादियों और साम्यवादियों की आंखें तब क्यों बंद हो जाती हैं, जब गरीब हिन्दुओं को पैसे का लालच देकर उनकी धार्मिक स्वतंत्रता छीनी जाती है ? इस घटना से सेकुलरवादियों और साम्यवादियों की ढोंगी धर्मनिरपेक्षता उजागर हो गई है ! |