खालिस्तानी आतंकवादी भिंडरावाले की फोटोवाला पत्रक न चिपकाने से बस पर आक्रमण !
अमृतसर (पंजाब) – पंजाब के खरड में हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की बस पर आक्रमण किया गया । कार से यात्रा कर रहे युवकों ने बस की खिडकियां तोड दीं । इस आक्रमण में कोई हताहत नहीं हुआ । इस समय ड्राइवर, कंडक्टर और यात्री ने किसी तरह अपनी जान बचाई । इसके पश्चात आक्रमणकारी भाग गए । इस आक्रमण के कई वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं ।
Punjab: Attack on Himachal Pradesh Transport Bus for Not displaying Khalistani Terrorist Bhindranwale’s image
Are Punjab police sleeping while Khalistanis are openly carrying out activities? Since the Aam Aadmi Party took power in Punjab, a lenient approach has been adopted… pic.twitter.com/L36CiFHAAa
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 19, 2025
१. इस आक्रमण से पूर्व हिमाचल से आने वाली बसों को पंजाब में रोककर उन पर खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीरवाले पत्रक चिपकाए गए थे । खालिस्तानियों ने धमकी दी थी कि यदि हिमाचल से आने वाली किसी भी बस पर भिंडरावाले का पत्रक नहीं चिपका होगा तो उन्हें पंजाब में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा ।
२. पंजाब पुलिस ने कहा है कि बस पर आक्रमण करनेवालों को शीघ्र ही बंदी बनाया जाएगा । पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने और कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील की है ।
३. कुछ दिन पूर्व हिमाचल प्रदेश में भिंडरावाले के पत्रक को लेकर विवाद से तनाव हो गया था । स्थानीय लोगों और पुलिस ने सिक्ख युवकों की बाइकों पर लगे खालिस्तानी झंडे हटा दिए थे ।
संपादकीय भूमिकाक्या पंजाब पुलिस सो रही है जबकि खालिस्तानी गतिविधियां खुलेआम हो रही हैं ? जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है, खालिस्तानियों की प्रशंसा करने की नीति लागू की गई है । इसे देखते हुए देश की सुरक्षा के लिए पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाना आवश्यक हो गया है ! |