Pro-Khalistan Poster Row : पंजाब में खालिस्तानियों ने हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग की बस पर आक्रमण किया

खालिस्तानी आतंकवादी भिंडरावाले की फोटोवाला पत्रक न चिपकाने से बस पर आक्रमण !

अमृतसर (पंजाब) – पंजाब के खरड में हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की बस पर आक्रमण किया गया । कार से यात्रा कर रहे युवकों ने बस की खिडकियां तोड दीं । इस आक्रमण में कोई हताहत नहीं हुआ । इस समय ड्राइवर, कंडक्टर और यात्री ने किसी तरह अपनी जान बचाई । इसके पश्चात आक्रमणकारी भाग गए । इस आक्रमण के कई वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं ।

१. इस आक्रमण से पूर्व हिमाचल से आने वाली बसों को पंजाब में रोककर उन पर खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीरवाले पत्रक चिपकाए गए थे । खालिस्तानियों ने धमकी दी थी कि यदि हिमाचल से आने वाली किसी भी बस पर भिंडरावाले का पत्रक नहीं चिपका होगा तो उन्हें पंजाब में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा ।

२. पंजाब पुलिस ने कहा है कि बस पर आक्रमण करनेवालों को शीघ्र ही बंदी बनाया जाएगा । पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने और कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील की है ।

३. कुछ दिन पूर्व हिमाचल प्रदेश में भिंडरावाले के पत्रक को लेकर विवाद से तनाव हो गया था । स्थानीय लोगों और पुलिस ने सिक्ख युवकों की बाइकों पर लगे खालिस्तानी झंडे हटा दिए थे ।

संपादकीय भूमिका 

क्या पंजाब पुलिस सो रही है जबकि खालिस्तानी गतिविधियां खुलेआम हो रही हैं ? जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है, खालिस्तानियों की प्रशंसा करने की नीति लागू की गई है । इसे देखते हुए देश की सुरक्षा के लिए पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाना आवश्यक हो गया है !