दशम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में उपस्थित संतों और हिन्दुत्वनिष्ठों ने किया रामनाथी, गोवा के सनातन के आश्रम का अवलोकन !

हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में श्री स्वामी श्री जगद्गुरु रामराजेश्वराचार्यजी महाराज की वंदनीय उपस्थिति !

अधिवेशन में सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने श्री स्वामी रामराजेश्वराचार्यजी सरकारजी महाराज को सम्मानित किया । इस अवसर पर भाजपा विधायक टी. राजासिंह, श्री स्वामी रामराजेश्वराचार्यजी सरकारजी महाराज ‘पितांबरी’ उद्योगसमूह के श्री. रवींद्र प्रभुदेसाई और सद्गुरु डॉ. पिंगळेजी

दशम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में महाराष्ट्र, अमरावती के कौंडण्यपुर में स्थित श्री रुक्मिणी वल्लभपीठ के अनंत विभूषित श्री जगद्गुरु रामानंदचार्य श्री स्वामी रामराजेश्वराचार्यजी सरकारजी महाराज की वंदनीय उपस्थिति का सभी ने लाभ लिया । हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने उनका सम्मान किया । श्री स्वामी रामराजेश्वराचार्यजी सरकारजी महाराज ने रामनाथी स्थित सनातन के आश्रम को भेंट दी और आश्रम में चलनेवाले राष्ट्र एवं धर्म का कार्य समझकर लिया ।

रामनाथी के सनातन आश्रम में श्री स्वामी रामराजेश्वराचार्यजी महाराज को दैनिक ‘सनातन प्रभात’ के विषय में जानकारी देते हुए श्री. अमोल हंबर्डे । स्वामीजी ने जिज्ञासापूर्वक आश्रम का अवलोकन किया ।

 

श्रीमती माया शर्मा, जिला सदस्या, मातृशक्ति, नेपाल; श्री. किशोरचंद्र गौतम, जिला संयोजक, हिन्दू राष्ट्र स्वाभिमान जागरण अभियान, नेपाल; डॉ. भोलानाथ योगी, निर्देशक, हिन्दू विश्वविद्यालय, नेपाल को जानकारी बताते हुए साधक श्री. प्रसाद देव.

 

श्री. अनिल धीर, ओडिशा को फर्श पर उभरे ॐ दिखाते हुए सनातन के साधक श्री. रोहित साळुंके

रामनाथी आश्रम के विषय में अभिप्राय

  • १. ‘रामनाथी आश्रम हृदयस्पर्शी लगा । सनातन संस्था का हिन्दू धर्म के शास्त्र (वैज्ञानिकता) को संपूर्ण विश्व में पहुंचाने का कार्य प्रशंसनीय है । युवकों को सात्त्विकता और सदाचार से युक्त उच्च मूल्यों को विज्ञान की भाषा में बताना कठिन कार्य है । सनातन संस्था ने बडी सहजता से यह कार्य साध्य किया है ।’ – डॉ. भोलानाथ योगी, नेपाल
  • २. सनातन के साधकों की निष्ठा प्रेरणादायक है ।’ – श्री. किशोरचंद्र गौतम, नेपाल