नीमच (मध्य प्रदेश) – यहां के केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (चतुर्थ सिग्नल बटालियन) परिसर में ‘आनंदमय जीवन हेतु अध्यात्म’ विषय पर सनातन संस्था द्वारा प्रवचन का आयोजन किया गया । इसमें संस्था के साधक श्री. किरण नोगिया ने उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों का उद्बोधन किया । इस प्रवचन के लिए कमांडेंट महोदय श्री. सूरजपाल वर्मा अपने अधीनस्थ अधिकारी और जवानों सहित उपस्थित रहे । इस विषय में अधिक जानकारी हेतु कुछ जिज्ञासुओं ने सनातन संस्था की वेबसाइट की भी जानकारी ली । प्रवचन के समापन में कमांडेंट महोदय श्री. सूरजपाल वर्मा ने जवानों को बताए अनुसार करने के लिए प्रोत्साहित किया । १०० से अधिक जवानों ने इसका लाभ लिया और उन्हें अध्यात्मशास्त्र की जानकारी बहुत अच्छी लगी ।
सनातन प्रभात > Location > एशिया > भारत > मध्यप्रदेश > मध्य प्रदेश में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के लिए सनातन संस्था द्वारा प्रवचन
मध्य प्रदेश में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के लिए सनातन संस्था द्वारा प्रवचन
नूतन लेख
- Bhiwandi Stone Pelting : शेगांव और भिवंडी में कट्टरपंथियों ने गणेशोत्सव शोभायात्रा पर पथराव किया !
- सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी के ओजस्वी विचार
- UP’s New Social Media Policy : देश विरोधी पोस्ट प्रसारित करनेवालों को आजीवन कारावास का प्रावधान
- WAQF Claims Govindpur Bihar : ९५ प्रतिशत हिन्दुओं वाले गोविंदपुर (बिहार) गांव को खाली करने का वक्फ बोर्ड का आदेश !
- Om Mountain : उत्तराखंड के ओम पर्वत से ‘ॐ’ चिन्ह विलुप्त हुआ !
- संपादकीय : ‘धर्मनिरपेक्ष’ नहीं, हिन्दू बनें !