मुंबई – एम्.पी. अहमद के स्वामित्ववाले सोना और हीरों के आभूषणों की बिक्री करनेवाले ‘मलबार गोल्ड एंड डाइमंड्स’ प्रतिष्ठान ने अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में आभूषणों का विज्ञापन प्रसारित करते समय अभिनेत्री करीना-कपूर खान को आभूषण धारण किया हुआ दिखाया; परंतु उनके माथे पर बिंदी नहीं थी । हिन्दुओं ने जब इसका विरोध किया, उसके उपरांत अब करीना कपूर-खान के स्थान पर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का बिंदी लगाया हुआ और आभूषण धारण किया हुआ विज्ञापन प्रकाशित किया गया है; परंतु हिन्दुओं के विरोध के चलते इस प्रतिष्ठान ने किसी प्रकार से क्षमायाचना नहीं की है अथवा उस विषय में आधिकारिक रूप से कोई भूमिका स्पष्ट नहीं की है । यह दिखाऊ परिवर्तन होने से इस प्रतिष्ठान की हिन्दूविरोधी नीति का हिन्दुओं द्वारा विरोध जारी रहने की बात बताई जा रही है । (२४.४.२०२२)
संपादकीय भूमिका
इस प्रकार केवल ऊपरी परिवर्तन करने के उपरांत हिन्दुओं का विरोध रुक जाएगा, इस भ्रम में कोई न रहे ! केवल व्यावसायिक हानि न हो; इसके लिए ही इस प्रतिष्ठान ने क्षमायाचना न करते हुए यह परिवर्तन किया है । इसके कारण हिन्दू ऐसे प्रतिष्ठानों का बहिष्कार ही करेंगे, यह अलग से बताने की आवश्यकता नहीं है !