‘अल्ला के घर अर्थात्, स्वर्ग में अनेक अप्सराएं मिलेंगी !’ – ‘आईआईटी’ से ‘केमिकल इंजिनियरिंग’ का शिक्षित मुर्तझा
भारत के क्रमांक २ के अभियांत्रिकी महाविद्यालय से शिक्षित धर्मांध के इस कृत्य से ‘धर्माधों ने कितना भी उच्च शिक्षण लिया हो, तो भी उनकी जिहादी मानसिकता जाती नहीं और उन्हें धर्म ही महत्व का होता हैं’; यह सिद्ध होता हैं । सच्चर आयोग कि शिफारसे त्वरित कार्यन्वित करने की और मुसलमानों का लांगुलचालन करने की अभ्यस्त कांग्रेस, पुरो(अधो)गामी आदि कि टोलीयां अब चूप क्यों ? – संपादक
लक्ष्मणपुरी (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) – गोरखपुर के गोरखनाथ मन्दिर पर आक्रमण करनेवाले मुर्तझा की गहरी जांच आरंभ है । वह इस्लामिक स्टेट के साथ विदेशों की अनेक इस्लामिक संस्था के सम्पर्क में था । ऐसी जानकारी सामने आई है । ‘अल्ला के घर पर अर्थात् स्वर्ग में अनेक अप्सराएं मिलेंगी, वहां पत्नी का क्या काम ? देवता के घर जाना है, तो सभी यहां ही छोडना पडेगा’, ऐसा उसने जांच के समय पुलिस को बताया ।
Gorakhnath temple attack: Accused sent money to ISIS terrorists; wanted to flee to Canadahttps://t.co/1NMdrSAJKD
— Republic (@republic) April 7, 2022
आईआईटी, मुम्बई जैसे जगविख्यात महाविद्यालय से ‘केमिकल इंजीनियरिंग’, इस अभियान्त्रिकी की शिक्षा लेनेवाला मुर्तझा बहुराष्ट्रीय आस्थापन की चाकरी छोडकर गोरखपुर आया । उसके पश्चात, परिवार और समाज से कुछ भी सम्बन्ध न होने के लिए उसने स्वयं को एक कक्ष में बंदी बना लिया । इस विषय में वह कहता है, ‘अल्ला के घर पर केवल अल्ला का सुनो और अल्ला के मार्ग पर चलो । उसके पश्चात, निश्चित स्वर्ग मिलेगा !’
एन.आई.ए. करेगी जांच !
मुर्तझा का बचाव करने के लिए, उसके पिता, सुप्रसिद्ध डॉ. के.ए. अब्बासी उसे ‘मनोरुग्ण’ सिद्ध करने का प्रयत्न कर रहे हैं । परन्तु, आतंकवाद विरोधी संगठन को उनके अत्यन्त ‘धूर्त’ होने का संशय है । राष्ट्रीय जांच यन्त्रणा (एन.आई.ए.) अब इस प्रकरण में मुर्तझा कि जांच करेगी ।
इस्लामी संस्थाओं को पैसा भेजता था मुर्तझा !मुर्तझा के बैंक व्यवहार का विवरण प्रकाश में आया है । गत वर्ष जून माह में, मुर्तझा द्वारा क्रेडिट कार्ड द्वारा किए कुछ संशयास्पद व्यवहार सुरक्षा यन्त्रणाओं के हाथ लगे हैं । इससे मुर्तझा ‘पे पाल’ के माध्यम से विदेश के अनेक इस्लामी संस्थाओं को पैसा भेजता था, यह स्पष्ट हुआ है । उसने गत ४-५ महिने में शमीउल्लाह नाम के व्यक्ति के खाते में अनेक सहस्त्रों रुपये जमा किए । इतना ही नहीं, उसका सीरिया के एक व्यक्ति के सम्पर्क में भी होने का स्पष्ट हुआ है । उसने अनेक बार जिहादी कृत्य करने की भी शपथ ली है । |