बंगाल एवं झारखंड में हिन्दू जनजागृति समिति के ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति संपर्क अभियान’ को हिन्दुत्वनिष्ठों द्वारा उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर

श्री. शंभू गवारे

     कोलकाता – हिन्दू जनजागृति समिति के पूर्व एवं पूर्वाेत्तर भारत राज्य संगठक श्री. शंभू गवारे ने बंगाल एवं झारखंड राज्यों में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति संपर्क अभियान’ के अंतर्गत हाल ही में विभिन्न हिन्दुत्वनिष्ठों से भेंट की, साथ ही बैठकों में सम्मिलित होकर धर्मजागृति की ।

१. ‘शास्त्र धर्म प्रचार सभा’ के उपसचिव पू. (डॉ.) शिवनारायण सेनजी से भेंट

पू. (डॉ.) शिवनारायण सेनजी

     इस समय श्री. शंभू गवारे ने ‘शास्त्र धर्म प्रचार सभा’ के उपसचिव तथा अंग्रेजी साप्ताहिक ‘ट्रूथ’ के संपादक पू. (डॉ.) शिवनारायण सेनजी एवं उपसंपादक डॉ. कौशिक चंद्र मल्लिक से भेंट कर उन्हें ‘दशम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ का निमंत्रण दिया । अधिवेशन की जानकारी सुनते ही वे अत्यंत आनंदित हुए और उन्होंने कहा, ‘अब २ वर्ष उपरांत सभी से मिलना होगा ।’

२. अंतरराष्ट्रीय वेदांत सोसाइटी के सत्संग में हिन्दू जनजागृति समिति एवं परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के विषय में जानकारी दी जाना

     श्री. शंभू गवारे ने ‘अंतरराष्ट्रीय वेदांत सोसाइटी’ के स्वामी निर्गुणानंद महाराजजी से भेंट की और उन्हें हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य के विषय में अवगत कराया । स्वामीजी के आश्रम में प्रतिदिन सत्संग का आयोजन किया जाता है । उन्होंने इस सत्संग में समिति एवं समिति के प्रेरणास्रोत परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के विषय में जानकारी देने के लिए कहा । उसके अनुसार श्री. शंभू गवारे ने उपस्थित जिज्ञासुओं को जानकारी दी । उसके उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं ने अपनी शंकाओं का समाधान कर लिया और कहा, ‘आपका कार्य देखकर हमें बहुत अच्छा लगा ।’ उन्होंने परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी द्वारा संकलित बांग्ला भाषा के ग्रंथ भी खरीदे ।

३. त्रिपुरा एवं मेघालय राज्यों के पूर्व राज्यपाल श्री. तथागत राय से भेंट

     श्री. शंभू गवारे ने त्रिपुरा एवं मेघालय राज्यों के पूर्व राज्यपाल श्री. तथागत राय से भेंट की और उन्हें समिति के कार्य से अवगत कराया । श्री. राय ने समिति के कार्य की प्रशंसा की । उन्होंने समिति के बांग्ला भाषा का ग्रंथ ‘लव जिहाद’ देखकर ‘आज इस ग्रंथ की अत्यंत आवश्यकता है’, यह अभिमत व्यक्त किया । इस अवसर पर समिति के श्री. विकास सिंह उपस्थित थे ।

४. क्रिया योग आश्रम, गंगासागर के प्रमुख स्वामी सूर्य गिरी महाराजजी से भेंट

     श्री. शंभू गवारे ने ‘क्रिया योग आश्रम, गंगासागर’ के प्रमुख स्वामी स्वामी सूर्यगिरी महाराजजी से भेंट की और उन्हें समिति के कार्य की जानकारी दी । इस अवसर पर स्वामीजी समिति के प्रति प्रशंसोद्गार व्यक्त करते हुए कहने लगे, ‘‘आपका कार्य बहुत अच्छा है । आप हमें आगे का मार्गदर्शन कीजिए ।’’ परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के विषय में सुनकर स्वामीजी बहुत आनंदित हुए । श्री. गवारे को प्रेमपूर्वक आलिंगन देकर वे कहने लगे, ‘‘संन्यास लेने के उपरांत पहली बार मैं किसी के साथ इतने आनंद के साथ चर्चा कर रहा हूं और व्यक्तिगत जीवन के विषय में बोल रहा हूं । आपका कार्य बहुत अच्छा है । आप हमारे आश्रम में अवश्य आइए ।’’

५. ‘प्रेम मंदिर रिश्दा’ के स्वामी निर्गुणानंदजी से भेंट

     श्री. शंभू गवारे ने बंगाल के ‘प्रेम मंदिर रिश्दा’ के स्वामी निर्गुणानंदजी से भेंट की, तब स्वामीजी ने कहा, ‘‘मैं और मेरे गुरुदेवजी आपके गुरुदेवजी परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी से मिले हैं । उन्होंने पनवेल के सनातन आश्रम में हमारा इतना उत्साह के साथ स्वागत किया, जिसे हम आज तक नहीं भूले हैं । आप कभी भी हमारे आश्रम में रहने हेतु आ सकते हैं ।’’

६. विविध धर्मप्रेमियों से सद्भावना भेंट कर उन्हें समिति के वर्तमान कार्य के विषय में जानकारी देना

     हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री. तपन घोष, सामाजिक संगठन ‘आत्मदीप’ के संस्थापक अधिवक्ता प्रसून मैत्र, ‘भारतीय साधक समाज’ के संस्थापक श्री. अनिर्बान नियोगी, ‘श्रीकृष्ण सेना’ के संस्थापक श्री. विजय यादव और धर्मनिष्ठ उद्योगपति श्री. राजेश अगरवाल, हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ता श्री. राजेश चौबे, ‘त्रिकूट’ बांग्ला पत्रिका के श्री. सागर बाग, मिदनापुर के धर्मप्रेमी श्री. टूटन, श्री. अपूर्व दासगुप्ता, श्री. सौमेंद्र चक्रवर्ती, ‘तरुण हिन्दू’ धनबाद के संस्थापक डॉ. नील माधव दास एवं उज्वल बनर्जी, ‘स्वदेशी जागरण मंच’ के डॉ. पारस ठाकुर, ‘दैनिक भास्कर’ एवं ‘दैनिक विश्वमित्र’ के पत्रकार श्री. शैलेश झा, ‘पोलिट लाइव’ के संपादक श्री. विद्युत् वर्मा और धर्मप्रेमी श्री. केशव झा से सद्भावना भेंट की गई और उन्हें समिति के वर्तमान कार्य की जानकारी दी गई ।

७. हिन्दू राष्ट्र जागृति बैठकों का आयोजन

अ. पश्चिम बंगेर जन्य, बंगाल के श्री. प्रकाश दास ने उनके संगठन के सदस्यों के साथ एक बैठक का आयोजन किया । इस बैठक में स्वामी रामानंद महाराज, श्री. श्रीजन कुमार और श्री. अविषेक दत्त सम्मिलित हुए ।

आ. धनबाद के धर्मप्रेमी श्री. जयंत मिश्रा ने उनके परिचित धर्मप्रेमी हिन्दुओं के लिए एक बैठक का आयोजन किया । इस बैठक में सर्वश्री कथाकार स्वामी लोचन मिश्रा, सुशील मिश्रा, पंकज सिंह, संजीव मिश्रा, प्रदीप पाठक, शंभू सिंह एवं अखिलेश कुमार आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर स्वामी लोचन मिश्रा ने कहा, ‘‘आज के समय में भगवान श्रीकृष्ण का तत्त्व बडे स्तर पर कार्यरत हुआ है । अब बहुत शीघ्र हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होगी । भगवान श्रीकृष्ण ने ही आपको इस कार्य के लिए चुना है और यह कार्य आप ही के माध्यम से होनेवाला है ।’’

इ. फुसरो (जनपद बोकारो) के रा.स्व. संघ के अंगवाली खंड बौद्धिक प्रमुख श्री. प्रकाश केवट ने संघ के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया । इस बैठक में समिति के जालस्थल से संबंधित धर्मप्रेमी सर्वश्री श्री. पंकज केवट, संघ के पूर्णकालीन प्रचारक बसुकी नाथ, जिला प्रशासन प्रमुख मंचू सिंह, धनबाद विभाग संयोजक शरू पंकज पांड्ये, साथ ही अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।