‘द कश्मीर फाइल्स’ चलचित्र को पूरे राज्य में करमुक्त किया जाए !

वाराणसी एवं धनबाद में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन !

वाराणसी के जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कार्यकर्ता

     वाराणसी (उ.प्र.) – वर्ष १९९० में कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचारों का वास्तविक चित्रण दर्शानेवाला ‘द कश्मीर फाइल्स’ नामक चलचित्र हाल ही में प्रदर्शित हुआ है । इस चलचित्र को उत्तर प्रदेश राज्य में ‘करमुक्त’ करने की घोषणा कर सरकार कश्मीरी हिन्दुओं के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करें, ऐसी मांग करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा वाराणसी में जिलाधिकारी तथा झारखंड राज्य के धनबाद में स्थित उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया ।

     इस समय वाराणसी में हिन्दू जागरण मंच के अधिवक्ता अवनीश राय तथा अधिवक्ता विकास तिवारी, जनवार्ता के पत्रकार श्री. विपुल पाठक, अधिवक्ता संजीवन यादव, अधिवक्ता प्रभु नारायण, श्री. विनोद सृष्टि, सनातन संस्था के श्री. रितेश गुप्ता एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन केशरी उपस्थित थे । धनबाद में इस समय हिन्दू विधिज्ञ परिषद के अधिवक्ता सुदीप गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अधिवक्ता गोपाल पांडेय तथा अधिवक्ता जय राम मिश्रा, अधिवक्ता ललन प्रसाद और हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अमरजीत प्रसाद उपस्थित थे ।

     हिन्दू जनजागृति समिति ने विगत १५ वर्षों में कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचारों के विषय में ५०० से अधिक स्थानों पर ‘आतंकवाद का भीषण सत्य’ नामक फ्लेक्स प्रदर्शनी प्रदर्शित की है । साथ ही ‘एक भारत अभियान : चलो कश्मीर की ओर’ नामक अभियान के अंतर्गत अनेक राज्यों में जनसभा आयोजित कर १० लाख से अधिक हिन्दुओं को जागृत किया है । कश्मीरी हिन्दुओं को न्याय प्राप्त होने तक हिन्दू जनजागृति समिति वैधानिक मार्ग से प्रयास करती रहेगी, ऐसा पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत समन्वयक श्री. शंभू गवारे ने बताया ।