देश के हिन्दुओं में फूट डालने का प्रयास ! – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक रिपोर्ट

सरकारी तंत्र में घुसने की विशेष समुदाय की योजना !

कर्णावती (गुजरात) – देश में अलगाववादी शक्तियों का बढता प्रभाव ,यह बडी चुनौती है । जैसे जैसे जनगणना का समय नजदीक आ रहा है, वैसे ‘हम हिन्दू नहीं’ यह बताने के लिए समुदायों को उकसाया जा रहा है, ऐसा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है । यह रिपोर्ट संघ के ३ दिन की प्रतिनिधि सभा में प्रस्तुत की गई । ‘संविधान और धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर देश में कट्टरता, साथ ही धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है । इसके माध्यम से स्वयं का स्वार्थ सिद्ध करने के लिए सरकारी तंत्र में घुसने की विशिष्ट समुदाय की योजना है’, ऐसी चेतावनी भी इस रिपोर्ट में दी है । ‘समाज को जागरुक कर इसका सामना करें’, ऐसा आवाहन भी इसमें किया गया है ।

इस रिपोर्ट में कहा है, ‘धार्मिक कट्टरता यह चुनौती है ।’ इसके लिए कर्नाटक में हिजाब के संबंध में एक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन के कार्यकर्ता की हत्या होने का तथा केरल का संदर्भ दिया है ।