विद्यालय की महिला कर्मचारियों के कारण पुरुषों को सिर दर्द रोकने के लिए गोली लेनी पडती है ! – राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा

राजस्थान में काँग्रेस का राज्य है और काँग्रेस की अध्यक्ष एक महिला है, प्रियंका वाड्रा मुख्य सचिव हैं । उन्हे यह विधान स्वीकार है क्या ? ‘इन दोनों के कारण काँग्रेस के पुरूषों को सिर दर्द हुआ है क्या ?’, ऐसा किसी के पूछने पर आश्चर्य ना लगे !– संपादक

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा

जयपूर (राजस्थान) – महिला झगडालू होती है । उनका यह गुण ही उनको पुरूषों से आगे जाने को रोकता है । जिन विद्यालयों में अधिक महिला कर्मचारी होती हैं, वहां झगडे अधिक होते हैं । विद्यालयों में महिला से संबंधित झगडे़ की अनेक शिकायतें मेरे पास आती हैं । महिलाओं के झगडों के कारण विद्यालय के पुरूष कर्मचारी बहुत परेशान रहते हैं । महिलाओं के झगडों के कारण अनेकों बार पुरूष शिक्षक और प्राचार्य को ‘सेरिडॉन’ गोली भी (सिर दर्द रोकने की गोली) लेनी पडती है, ऐसा विधान राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने किया । वे ‘अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के उपलक्ष में बोल रहे थे ।

‘यदि महिलाओं ने छोटी-छोटी बातों में सुधार किया, तो वे पुरूषों  से भी आगे होंगी । सरकार ने महिलाओं के लिए एक योजना लागू की है । सरकार महिलाओं को प्रधानता देती है । उन्हें इन सभी बातों से बाहर निकलकर पुरूषों के भी आगे जाना चाहिए’, ऐसा भी डोटासरा ने इस समय स्पष्ट किया ।