कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को श्रीकृष्ण के रूप में, तथा वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कंस के रूप में दिखाया !

मध्य प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ श्रीकृष्ण के रूप में, तो वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कंस के रूप में

उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक

     भोपाल (मध्य प्रदेश) – यहां कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे एक फलक में कांग्रेस नेता एवं भूतपूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को श्रीकृष्ण के रूप में, तो भाजपा नेता एवं राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कंस के रूप में दिखाया गया है । भाजपा ने इसे हिन्दू धर्म एवं देवी-देवताओं का अपमान बताते हुए आलोचना की है । इस संदर्भ में कांग्रेस नेता शहयार खान ने कहा, कि २०२३ के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाया जाएगा । जब पृथ्वी पर पाप बढता है, तो परमेश्वर उसे नष्ट करने के लिए किसी को भेजते हैं । (शहयार खान जिहादी आतंकवादियों, धर्मांधों के कारण पृथ्वी पर बढते पाप मिटाने की बात क्यों नहीं करते ? – संपादक)

लालू प्रसाद को भगवान श्रीकृष्ण के रूप में दर्शाया !

उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक

     दूसरी घटना में, बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव को सुदर्शन चक्र धारण करने वाले भगवान श्रीकृष्ण के रूप में दर्शाया गया है । यह चित्र लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव ने फेसबुक पर प्रसारित किया है । (बिहार में भी भाजपा सत्ता में है ; इसलिए, हिन्दुओं को लगता है कि, उसने तेजप्रताप यादव के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करना अपेक्षित है ! – संपादक) (२.९.२०२१)