कोरोना काल में आपद़्धर्म में बताए अनुसार श्राद्धविधि कर पितृऋण से मुक्त हो सकते हैं !
– श्री. शंभू गवारे हिन्दू जनजागृति समिति, पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत

गुवाहाटी (असम) – ‘कोरोना महामारी के आपातकाल में आपद्धर्म में बताए अनुसार श्राद्धविधि कर पितृऋण से मुक्त हो सकते हैं’, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति के समिति के पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत समन्वयक श्री. शंभू गवारे ने किया । पूर्वोत्तर माहेश्वरी महिला संगठन के अंतर्गत ‘अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के स्वाध्याय और अध्यात्म समिति’ की ओर से ‘पितृपक्ष, पितृपक्ष संबंधी तथ्य, पितृदोेष और उनका निवारण’ इस विषय में ‘ऑनलाइन’ प्रवचन का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में असम के विभिन्न जनपदों की अनेक महिलाएं ‘ऑनलाइन’ जुडी थी । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन पूनम मालपानी ने किया तथा वक्ताआें का परिचय श्रीमती अलका माहेश्वरी ने कराया । कार्यक्रम के आयोजन में बंगाईगांव असम से श्रीमती अलका महेश्वरी ने विशेष प्रयास किए । कार्यक्रम हेतु संगठन की अध्यक्षा वंदना सोमानी, सचिव पूनम मालपानी और संयोजिका अनीता धूत ने सहायता की ।
क्षणिकाएं
१. कार्यक्रम का समापन होने के उपरांत कुछ महिलाआें ने दूरभाष द्वारा अपनी शंकाआें का निरसन करके लिया ।
२. आयोजकों ने कहा कि ‘ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित करें ।’