|

उरण (जिला रायगढ, महाराष्ट्र) : यहां के जासई गांव के हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ता प्रेमसिंह यादव (आयु ३० वर्ष) पर मुसलमानों ने चाकू तथा लोहे के रॉड से प्राणघातक आक्रमण किया । इस आक्रमण में उनके हाथ पर गहरी चोटें आई हैं । आक्रमण करते हुए धर्मांधों ने उन्हें यह धमकी भी दी कि ‘‘इसके आगे हम गाय एवं भैंस भी काटेंगे ! देखते हैं विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल हमारा क्या बिगाड लेते हैं !’’
प्रेमसिंह ने ४ दिन पूर्व जासई के महाराष्ट्र ढाबे में गोवंश की हत्याएं होने का आरोप लगाते हुए उसके वीडियो प्रसारित किए थे । वीडियो प्रसारित किए जाने के क्षोभ में यह आक्रमण किया गया है, ऐसा समझ में आया है । इस ढाबे का मालिक अथवा मुसलमान है तथा वहां काम करनेवाले मुसलमान कर्मचारियों ने यह आक्रमण किया । आक्रमणकारी धर्मांध दोपहिया वाहन से आए थे तथा उनके दोपहिया वाहन की नंबर प्लेट नहीं थी ।
प्रेमसिंह रात १ बजे जब घर लौट रहे थे, उस समय यह आक्रमण हुआ । आक्रमण की गंभीरता को देखते हुए श्री. प्रेमसिंह यादव वहां से भाग गए; इसलिए उनके प्राण बचे । विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें चिकित्सालय ले गए; परंतु वहां वे मूर्च्छित हुए; इसलिए उन्हें वाशी के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती किया गया ।
संपादकीय भूमिका
|