देशभर से सहस्त्रों हिन्दू गोमांतक भूमि पर पहुंचे !

जलगांव रेलवे स्थानक पर जयघोष करते साधक

गोवा, १६ मई (वार्ता) – जिस क्षण की सभी को अनेक दिनों से अधीरता से प्रतीक्षा थी , वह ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ अब कुछ ही क्षणों के अंतर पर है । सनातन राष्ट्र की घोषणा के उद्देश्य से इस उत्सव में भाग लेने के लिए देश भर से सहस्त्रों हिन्दू १५ मई से ही गोवा में आने लगे थे । ‘सनातन राष्ट्र की विजय’ के जय घोष के साथ, १६ मई को सभी स्थानों पर हिन्दू रेलगाडियों, बसों, व्यक्तिगत वाहनों एवं विमानों जैसे विभिन्न परिवहन साधनों के माध्यम से गोवा पहुंचे !

स्थानीय ठिकानों से निकलते समय सभी लोग उत्साहित एवं आनंदित थे । प्रत्येक यही विचार कर रहा था कि, ‘किस दिन, मैं गोवा की धरती पर पैर रखूंगा’! सभी लोग स्वतःस्फूर्त जय घोष कर रहे थे, ‘सनातन राष्ट्र की जय’, ‘आर्यन, सनातन, वैदिक हिन्दू धर्म की जय’, ‘हर हर महादेव’, ‘जयतु जयतु हिन्दू राष्ट्रम्’, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जय’ । इन जयघोषों के फलस्वरूप सभी में क्षात्र भाव चरम बिंदु पर था । वाहनों पर लगे भगवा झंडों ने वातावरण में उत्साह भर दिया । गोवा पहुंचने पर सभी ने हनुमान जी की कृपा से सुगम यात्रा के लिए उनके चरणों में कृतज्ञता व्यक्त की ।

क्षण चित्र !

जलगांव में हिन्दुओं को विदा करने के लिए भाजपा विधायक सुरेश उपाख्य राजू भोले उपस्थित थे ।


आइये, इस महोत्सव में भाग लेकर धर्मप्रेम एवं देशभक्ति जागृत करें ! – नगरसेवक हेमंत नाईक गावकर

सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव के लिए गोवा आए साधकों एवं धर्म प्रेमियों का काणकोण (गोवा) में उत्साह पूर्वक से स्वागत किया गया !

काणकोण (गोवा) में हिन्दू धर्म प्रेमी साधक हिन्दुओं का स्वागत करते हुए

काणकोण, १६ मई (समाचार) – सनातन संस्था द्वारा फ़ार्मागुड़ी, फोंडा में आयोजित सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव के लिए कर्नाटक राज्य से साधकों एवं धार्मिक उत्साही लोगों के कुल १४ वाहन काणकोण नगर पालिका के प्रभाग क्र. १, काणकोण पहुंचीं । प्रथम नगरसेवक श्री हेमन्त नाइक गांवकर एवं भाजपा महिला मोर्चा दक्षिण गोवा सचिव श्रीमती मनुजा हेमंत नाइक गांवकर, दक्षिण गोवा जिला प्रमुख एवं बजरंग दल के श्री. गौरीश भैरेली, बजरंग दल के श्री धनराज देसाई, श्री. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के. शिवराज देसाई, धर्मप्रेमी श्री. मल्लेश ना. गावकर तथा श्री प्रताप पागी ने सभा का स्वागत किया ।

इस अवसर पर पुजारी श्री. चैतन्य ने नारियल फोडा एवं नगरसेवक श्री. हेमंत नाईक गावकर एवं उपस्थित सभी धर्म प्रेमियों ने भगवा ध्वज दिखाकर सभी का स्वागत किया । इस अवसर पर पार्षद श्री. नाइक गांवकर ने कहा, “भारत एक हिन्दू राष्ट्र बनने जा रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस स्वप्न को साकार करना समय की मांग है ।” अत: आइए, १७ से १९ मई तक आयोजित होने वाले इस सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव में सहभागी होकर धर्मप्रेम एवं देशभक्ति जागृत करें, ऐसा आवाहन उन्होंने किया । इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने स्वतःस्फूर्त रूप से ‘छत्रपति शिवाजी महाराज अमर रहें’, ‘जय भवानी, जय शिवाजी’, ‘जयतु जयतु हिन्दू राष्ट्र’ जैसे जयघोष लगाए ।


‘ग्राउंड ऑफ इनफिनिटी’ एक ऐतिहासिक संघर्ष भूमि है !

गोवा के मध्य में फोंडा तालुका में स्थित फार्मागुडी भौगोलिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण एवं रणनीतिक स्थान है । यहां का शांतिपूर्ण एवं सुंदर वातावरण पर्यटकों को आकर्षित करता है । पहाडियां एवं हरियाली इस क्षेत्र को विशेष सौंदर्य प्रदान करती हैं ।

फार्मागुडी के विशाल मैदान को जहां पर ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ आयोजित किया जा रहा है, उसे ‘झुंजागाल’ (संघर्ष भूमि ) के नाम से जाना जाता है ।

महोत्सव के लिए इस प्रकार अलंकृत गया सनातन आश्रम…!

आश्रम की छत पर लहराता भगवा ध्वज

रामनाथी – जैसे-जैसे सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव का क्षण समीप आया, सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले के दिव्य अस्तित्व का निवास सनातन आश्रम भी उत्सव के लिए अलंकृत गया है…!

आश्रम के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर निर्मित कमान के सामने आनंद के सिद्धांत को दर्शाती एक रंगोली बनाई गई है । आश्रम के विभिन्न प्रवेश द्वारों पर सात्विक तोरण लगाए गए हैं । आश्रम पर लगा भगवा ध्वज शौर्य को जागृत कर रहा है !

आश्रम के प्रवेश द्वार से प्रवेश करते ही स्वागत कक्ष में आंतरिक एवं बाह्य परिवर्तन किए गए हैं । अंदर प्रवेश करते ही सनातन संस्था के प्रेरणास्रोत परम पूज्य भक्तराज महाराज की नवीन सुसज्जित प्रतिमा के दर्शन हृदय को आनंदित करने वाले होते हैं । स्वागत कक्ष में प्रवेश करते ही मन को मोह लेने वाली सनातन संस्था के ‘गुरु-शिष्य‘ बोध चिन्ह की नई प्रतिकृति देखकर मन स्वतः ही नतमस्तक हो जाता है !

सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव के समय विभिन्न सेवाएं करने के लिए पूरे भारत से साधक आश्रम में आए हैं । साधक इस उत्सव को सफल बनाने के लिए प्रार्थना एवं मंत्रोच्चार करके यह सेवा कर रहे हैं । आश्रम में ध्वनि हो रहे भक्ति गीतों एवं गीता रामायण के गीतों के फलस्वरूप साधकों को सनातन राष्ट्र अर्थात रामराज्य के सुखद वातावरण की क्षणिक अनुभूति भी हो रही है !


कार्यक्रम की भव्यता का प्रमाण !

३ मंडप जहां एक ही समय में ८,००० लोग भोजन कर सकते हैं !

१२ x १६ आकार की ४४ एल.ई.डी. पर्दे

४,५०० चार पहिया वाहनों एवं ५०० से अधिक यात्री वाहनों के लिए खडे करने की व्यवस्था

१ सहस्त्र से अधिक स्वयंसेवक

गणमान्य व्यक्तियों एवं श्रद्धालुओं के लिए कुल ४०० से अधिक शौचालयों की व्यवस्था


आयोजन स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाएं एवं सुरक्षा तंत्र

परिवहन के लिए ई-रिक्शा
अग्निशमन वाहन
विशिष्ट अतिथियों के लिए विशेष भोजन व्यवस्था
सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती
दोपहिया सुश्रुता वाहन