Prayagraj Bomb Blast Case : प्रयागराज बम विस्फोट प्रकरण में २ मुसलमानों सहित तीन लोगों को बंदी बनाया गया : १२ बम अधिग्रहित

आरोपियों ने दावा किया कि उन्होंने अपनी प्रेमिका (महिला मित्र) से मिलने का विरोध करनेवालों को धमकाने के लिए विस्फोट किया था

बंदी बनाया गए आरोपी

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – यहां के पुराने कटरा बाजार में कुछ दिन पहले एक ग्रामीण बम विस्फोट हुआ था । इसमें कोई हताहत नहीं हुआ । पुलिस ने इन विस्फोटों के प्रकरण में तीन लोगों अब्दुल्ला, अदनान और मंजीत को बंदी बनाया है । पुलिस ने उनके पास से १२ ग्रामीण बम जब्त किए । पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने यह सब अदनान की गर्लफ्रेंड के पडोस में लोगों को भयभीत करने के लिए किया था ।

अदनान ने बताया कि जब वह अपनी महिला मित्र से मिलने पुराना कटरा बाजार जाता था तो आसपास के लोग उसका विरोध करते थे और उसे आने से रोकते थे । इसलिए १९ मार्च को उसने मदिरा पीकर अपने दोस्तों के साथ वहां बम विस्फोट कर दिया ।

संपादकीय भूमिका 

स्मरण रहें, कट्टरपंथी मुसलमानों के पास बम हैं और वे बिना किसी कारण के सार्वजनिक रूप से उनका प्रयोग करते हैं ! क्या इसमें कोई आश्चर्य की बात है कि इसी प्रकार के बमों का इसके उपरांत हिन्दुओं के विरुद्ध उपयोग किया जाएगा ?