RSS Dattatreya Hosabale On Aurangzeb : गंगा-जमुनी तहजीब की बात करने वालों ने औरंगजेब को हीरो बना दिया !

राष्ट्रीय स्व. संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले का स्पष्टीकरण !

(गंगा-जमुनी तहजीब एक ऐसी संस्कृति है जो गंगा और यमुना नदियों के किनारे रहने वाले हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच एकता का प्रतिनिधित्व करती है। केवल हिन्दुओं पर ही इसका पालन करने का दबाव डाला जाता है।)

राष्ट्रीय स्व. संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले

बेंगलुरू (कर्नाटक) – ‘गंगा-जमुनी तहजीब’ की बात करने वालों ने औरंगजेब को हीरो बना दिया है, परंतु उसके भाई दारा शिकोह के विषय में कुछ नहीं कहते । दिल्ली में ‘औरंगजेब मार्ग’ का नाम बदलकर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम मार्ग कर दिया गया। क्या हम बाहर से आए किसी व्यक्ति को आदर्श मानना ​​चाहते हैं या यहां के लोगों का सम्मान करना चाहते हैं ? यह सूत्र है । नेशनल असेंबली ने स्पष्ट किया है कि हमें स्थानीय आक्रमणकारियों के साथ रहने की मानसिकता के बारे में सोचने की जरूरत है। संघ के आधिकारिक प्रतिनिधि दत्तात्रेय होसबोले ने यह बात कही। वे पत्रकारों से बात कर रहे थे।

होसबाले ने आगे कहा कि अतीत में धर्मनिरपेक्षता के नाम पर इतिहास के साथ छेडछाड की गई। अब हिन्दू समाज आत्मविश्वास के साथ उभर रहा है।

आरक्षण पर होसबाले ने आगे कहा कि सभी राज्य सरकारें जाति आधारित आरक्षण प्रदान करती हैं; लेकिन डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के पक्ष में नहीं थे।