‘इतिहासकारों की जानकारी के आधार पर औरंगजेब को उत्कृष्ट शासक बताया’

  • समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी का लज्जाजनक बयान

  • विधानसभा की कार्यवाई सुचारू रूप से चलाने के लिए अपना कथन वापस लेने का दिया कारण ।

समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी

मुंबई – मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला गया है । मैंने किसी का अपमान नहीं किया है । (छत्रपति संभाजी महाराज की अत्यंत क्रूर हत्या करने वाले औरंगजेब की प्रशंसा करना, यह छत्रपति संभाजी महाराज सहित ११० करोड़ हिन्दू जनता का घोर अपमान है ! – संपादक)

छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले, राजर्षि शाहू महाराज जैसे सभी महान पुरुषों का मैं आदर करता हूं । सभी को उनका सम्मान करना चाहिए और उन्हें आदर्श मानकर आगे बढ़ना चाहिए । मैंने औरंगजेब के बारे में जो बयान दिया, वह इतिहासकारों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर दिया था; लेकिन उस बयान के कारण विधानसभा की कार्रवाई बाधित नहीं होनी चाहिए थी । विधानमंडल में हमें बहुत सारे kasry करने हैं । जनता के कार्य लंबित हैं । विधानमंडल की कार्रवाई सुचारू रूप से चले, इसके लिए मैं अपना बयान वापस लेता हूं, ऐसा लज्जाजनक कथन समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने दिया ।

उन्होंने कहा था कि ‘औरंगजेब एक उत्कृष्ट शासक था’ जिस पर उनकी तीखी आलोचना की गई और राज्य सरकार के बजट सत्र में भी भारी हंगामा हुआ, जिसके कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई ।

संपादकीय भूमिका 

‘ चोरी और ऊपर से सीनाजोरी’ – यह समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी की पुरानी प्रवृत्ति है । लेकिन किसी भी सरकार ने कभी उन पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण वे इस प्रकार की बेलगाम बयानबाजी करते रहते हैं । ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए उनके विरुद्ध देशद्रोह का प्रकरण दर्ज करने के साथ ही औरंगजेब की कब्र को नष्ट करने के लिए सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए ।