पेण में असामाजिक तत्वों ने ऐतिहासिक किले पर हरी चादर बिछाकर उसका अनादर किया !

हिन्दुओं ने पुलिस से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग की


पेण – पेण कस्बे में पुलिस थाना एवं तहसील कार्यालय परिसर में स्थित ऐतिहासिक किले पर कुछ बदमाशों ने हरे रंग की चादर टांगकर उसका अनादर किया । पेनकर और सह्याद्री प्रतिष्ठान हिन्दुस्तान की ओर से पेण पुलिस स्टेशन में इन समाजकंटकों के विरुद्ध प्रकरण प्रविष्ट करने का अनुरोध किया गया । इस अवसर पर स्वरूप घोसालकर, मयूर वांगे, नरेश गावंड, रोशन टेमघरे, रोशन पाटिल आदि उपस्थित थे । यह किला पेण शहर में पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में स्थित है और ऐतिहासिक अभिलेखों के अनुसार, यह तत्कालीन बहादुर सरदार वाघोजी तुपे की समाधि माना जाता है । वहां कुछ अवशेष पाए गए हैं । तदनुसार, इतिहासकारों का मानना ​​है कि इस किले में नौवीं से बारहवीं शताब्दी के बीच राजा शिलाहार के शासनकाल के दौरान निर्मित मंदिर के अवशेष हो सकते हैं ।

संपादकीय भूमिका 

हिन्दुओं को ऐसी मांग क्यों करनी पडती है ? पुलिस स्वयं कार्रवाई क्यों नहीं करती ?