कठुआ (जम्मू-कश्मीर) – यहां आतंकवादियों के साथ मुठभेड में ५ आतंकवादी मारे गए, जबकि ४ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। यहां जंगल में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद चलाए गए अभियान के दौरान यह मुठभेड हुई। यहां कुल १० आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है। कहा जा रहा है कि यहां मुठभेड अभी भी जारी है। मारे गए आतंकवादी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य थे।
संपादकीय भूमिकाकश्मीर में चाहे कितने भी आतंकवादी मारे जाएं, कश्मीर में आतंकवाद तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक भारत इसके जनक पाकिस्तान को नष्ट नहीं कर देता। तो फिर भारत इसकी जड पर कब प्रहार करेगा ? |