Chandrakant Khaire : पूज्य संत श्री आसारामजी बापू का पंथ अभी समाप्त नहीं हुआ है ! – चंद्रकांत खैरे, पूर्व सांसद

खैरे का दावा है कि आसारामजी बापू अभी तक दोषी सिद्ध नहीं हुए हैं !

चंद्रकांत खैरे

पुणे – पूज्यपाद संतश्री आसारामजी बापू के विरुद्ध कथित बलात्कार के मामले में मामला प्रविष्ट किया गया तथा सुनवाई प्रारंभ हुई। इसके बाद उनके संप्रदाय का पतन शुरू हो गया। अभी भी उनके अनेक भक्त ‘अखिल भारतीय श्री योग वेदांत सेवा समिति’ एवं अन्य संस्थाओं में कार्य कर रहे हैं। उनका संप्रदाय अभी ख़त्म नहीं हुआ है । देश भर में उनके अनुयायी हैं। पूर्व सांसद और उद्धव ठाकरे गुट के नेता चंद्रकांत खैरे ने कहा कि वे सभी अपनी पूजा और त्योहार समान उत्साह के साथ मनाते हैं। खैरे ने दावा किया है कि संतश्री आसारामजी बापू अभी तक दोषी साबित नहीं हुए हैं।

संतश्री आसारामजी बापू को जब बंदी बनाया गया तो मैं उस समय दिल्ली में था। उनको बंदी बनाया उस के विरोध में भक्तों ने जंतर-मंतर मैदान में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था। खैरे ने यह भी कहा, “मैं उस समय उनका समर्थन करने गया था।”