|
नेपीता (म्यांमार) – भारत के पडोसी देशों म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के झटके अनुभव किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता ७.७ थी। इसकी तीव्रता बांग्लादेश, चीन और यहां तक कि भारत की राजधानी दिल्ली में भी अनुभव की गई। भूकंप का केंद्र म्यांमार के मांडले नगर के समीप पृथ्वी की सतह से १० किलोमीटर नीचे था।
🚨 Massive 7.7-Magnitude Earthquake Rocks Myanmar, Impacts Bangkok!
🏗️ Under-construction skyscraper collapses, rooftop pools overflow, sending water cascading down! 🌊
📹 Shocking visuals of the destruction flood social media! pic.twitter.com/QbgDOQyAUU
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 28, 2025
१. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप आने के उपरांत सहस्त्रों लोग भवनों से बाहर निकल आए। ऊंचे भवनों और होटलों से लोग बाहर निकल आए। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि, ऊंचे भवनों में बने तालाबों से पानी बहने लगा। भूकंप के उपरांत तीव्र कंपन अनुभव होने के कारण अनेक भवनों को खाली कराया गया।
२. म्यांमार में एक नदी पर बना बडा पुल ढह गया है। एक निर्माणाधीन ऊंचा भवन पूर्ण रूप से ढह गया । ऐसा कहा जाता है कि उसमें ४३ लोग दबे हुए हैं ।
३. थाई प्रधानमंत्री पिटांगटार्न शिनवात्रा ने व्यापक विनाश के कारण आपातकाल की घोषणा की है।
४. म्यांमार अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हम जान-माल की हानि का आकलन कर रहे हैं। हमें अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
प्रधानमंत्री मोदी ने चिंता व्यक्त की !

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा, “मैं म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के उपरांत की स्थिति पर अपनी चिंता व्यक्त करता हूं। ” मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं । भारत हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। हमारे अधिकारियों को इस संबंध में तैयार रहने को कहा गया है। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय को म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा गया है।
Concerned by the situation in the wake of the Earthquake in Myanmar and Thailand. Praying for the safety and wellbeing of everyone. India stands ready to offer all possible assistance. In this regard, asked our authorities to be on standby. Also asked the MEA to remain in touch…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2025