छत्रपति संभाजी महाराज के विषय में आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करनेवाले अफरोज पर अपराध पंजीकृत !

  • छत्रपति संभाजीनगर पुलिस द्वारा अपराध पंजीकृत करने में टालमटोल

  • हिन्दू युवकों के आंदोलन के उपरांत अपराध पंजीकृत

सोयगांव (जिला छत्रपति संभाजीनगर, महाराष्ट्र) – सोयगांव तहसील के बहुलखेडा के अफरोज नजीर पठान नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर छत्रपति संभाजी महाराज की बदनामी करनेवाला तथा औरंगजेब का गुणगान करनेवाला आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित किया । उसके कारण उस पर अपराध पंजीकृत किया गया है । इस प्रकरण में शिवभक्तों ने जब तक आरोपी पर अपराध पंजीकृत नहीं किया जाता, तब तक पीछे न हटने का निर्णय लिया था । जिसके कारण पुलिस ने आरोपी युवक पर अपराध पंजीकृत किया ।

१. इस अवसर पर हिन्दू युवकों ने बडी संख्या में आंदोलन में भाग लिया ।

२. बहुलखेडा में आरोपी के समर्थन में कुछ मुसलमान युवक आगे आए थे ।

३. आरोपी समर्थक समूह के मुसलमान युवकों के हाथ में तलवारें तथा डंडे दिखाई दिए । (लोकतंत्र को पैरोंतले कुचलकर झूंडतंत्र को अपनानेवाले धर्मांध ! चाहे कुछ भी हो, तब भी तुरंत कानून को हाथ में लेनेवालों को कानून का भय ही नहीं रहा है, यही इससे दिखाई देता है । तलवारें लेकर सडक पर उतरनेवाले धर्मांधों पर भी अपराध पंजीकृत होने चाहिए ! – संपादक)

४. इस अवसर पर पुलिस ने बल का सौम्य उपयोग कर भीड को तितरबितर कर स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त किया ।

५. उसके उपरांत सोयगांव पुलिस थाने में एकत्रित हिन्दू युवकों की बात न सुनते हुए पुलिस ने अपराध पंजीकृत करने में टालमटोल की, उसके कारण वहां विरोध प्रदर्शन किया गया । (अपराधी को संरक्षण देनेवाला पुलिस प्रशासन ! हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करनेवालों पर अपराध पंजीकृत होने के लिए हिन्दुओं को आंदोलन क्यों करना पडता है ? – संपादक)

समाजद्रोही आरोपियों पर कठोर कानूनी कार्यवाई होनी आवश्यक ! – राजूभाऊ फुसे, आंदोलनकारी

छत्रपति संभाजी महाराज हमारे आदर्श हैं तथा औरंगजेब हमारा शत्रु था । कोई भी देशभक्त औरंगजेब का महिमामंडन सहन नहीं कर सकता; इसलिए ऐसे समाजद्रोहियों पर कार्यवाई होनी ही चाहिए, जिससे समाज में पुनः तनाव उत्पन्न नहीं होगा तथा कानून-व्यवस्था बनी रहेगी ।

तलवारें लेकर सडक पर घूमनेवालों पर कार्यवाई हुई ही नहीं !

अफरोज के समर्थन में कुछ धर्मांध सडक पर उतरे । उनमें से कुछ लोगों के हाथों में तलवारें तथा डंडे भी दिखाई दिए । पुलिस ने अभी तक उन पर किसी प्रकार की कार्यवाई नहीं की है । (इस घटना से क्या पुलिस प्रशासन ने तलवारें लेकर सडक पर उतरने की छूट दी है ?, यह प्रश्न मन में उठता है ! – संपादक)

संपादकीय भूमिका 

राज्य में हिन्दुत्वनिष्ठ सरकार के होते हुए तथा जिनके नाम पर जिले का नाम है, उनकी अर्थात छत्रपति संभाजी महाराज की अपकीर्ति करनेवाले के विरुद्ध पुलिस प्रशासन की ओर से स्वयं ही कार्यवाई न होना क्या लज्जाजनक नहीं है ?