कर्णावती (गुजरात) की घटना
कर्णावती (गुजरात) – ‘चैम्पियन्स ट्राफी’ क्रिकेट प्रतियोगिता में २३ फरवरी को भारत ने पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की । यहां के खोखरा परिसर में इसका आनंद मनानेवाले हिन्दुओं पर धर्मांध मुसलमानों ने पथराव किया । यहां के अनुपम चलचित्रगृह के समीप हिन्दू पटाखे जलाकर तथा घोषणाएं कर आनंद मना रहे थे । इस समय यह घटना घटी । इसमें ७ हिन्दू घायल हो गए । इनमें एक के सर में गंभीर चोट आई है । उसे चिकित्सालय में भरती किया गया है ।
इस घटना के समय प्रथम दुपहिये पऱ आए २ मुसलमानों ने पटाखों को लेकर हिन्दुओं के साथ विवाद किया तथा वे भाग गए । कुछ समय पश्चात वे मुसलमानों के समूह के साथ आए तथा उन्होंने हिन्दुओं पर पथराव किया एवं पश्चात उन्होंने पलायन किया । इस घटना के उपरांत पुलिस ने परिसर में बडी व्यवस्था की है एवं अपराधियों को ढूंढा जा रहा है ।
संपादकीय भूमिका
|