Farah Khan’s Holi Insult : (और इनकी सुनिए….) होली उद्देश्य हीन भटकने वाले छप्पर लोगों की पसंद का त्योहार है ! – फराह खान

  • फराह खान का हिन्दू विरोधी वक्तव्य !

  • क्रोधित हिन्दुओं ने फराह खान को क्षमायाचना करने के लिए कहा !

मुंबई – चलचित्र निर्देशक फराह खान ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में परीक्षक थीं । अभी हुए इस कार्यक्रम के एक अंक में होली पर टिप्पणी करते हुए फराह खान ने कहा था कि होली सभी  उद्देश्य हीन भटकने वाले छप्पर लोगों की पसंद का त्योहार है । हिन्दुओं ने रुष्ट हो कर मांग की है कि फराह खान क्षमा याचना करें ।

१. इस लघु चलचित्र में पार्श्व में अभिनेता गौरव खन्ना और व्यावसायिक शेफ विकास खन्ना एक दूसरे से बात करते दिखाई दे रहे हैं, वहीं फराह खान चित्रीकरण यंत्र की ओर देखकर कहती हैं, “होली सभी छप्पर लोगों की पसंद का त्योहार होता है ।”

२. फराह खान को इस टिप्पणी के कारण अत्यंत आलोचना का सामना करना पड रहा है । इसको लेकर एक हिन्दू ने  सामाजिक माध्यम पर लिखा, “यदि  होली को ‘छप्पर लडकों’ का त्योहार कहने वाली फराह खान में साहस है तो वह ईद को भी ऐसा ही बोल कर दिखाएं ।” हिन्दू त्योहारों का अपमान करना धर्मनिरपेक्षता नहीं, बल्कि मानसिक दिवालियापन है । क्षमा याचना करो अन्यथा ऐसे लोगों का क्या करना चाहिए यह हमें भली भांति विदित है ? जनता ये जानती है।

३. इस कार्यक्रम में अभिनेता गौरव खन्ना ने होली को अपनी ‘पसंद का त्योहार’ बताया । होली की शुभकामनाएं देते हुए गौरव खन्ना ने एक विशेष ‘पकवान’ तैयार किया था और उसमें सभी रंगों को सम्मिलित किया था । व्यावसायिक शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार ने गौरव खन्ना की प्रशंसा की, जबकि फराह खान ने कहा कि होली छप्पर लोगों की पसंद का त्योहार है ।

संपादकीय भूमिका 

इससे यह सिद्ध होता है कि धर्मांध कट्टर मुसलमान हिन्दुओं के विरुद्ध बोलने का एक भी अवसर नहीं छोडते । हिन्दुओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसे हिन्दुत्व द्रोही लोग हिन्दू त्योहारों और देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने का साहस न कर सकें !