PUNE Hindutva Rally : अंतिम बांग्लादेशी घुसपैठिए को देश से बाहर निकाले जाने तक आंदोलन जारी रहेगा !

भारत को ‘बांग्लादेशी घुसपैठिए’ मुक्त करने की मांग को लेकर पुणे में निकाले गए भव्य मोर्चा में हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति ने व्यक्त किया निर्धार !

मोर्चा में सम्मिलित राष्ट्रप्रेमी

पुणे (महाराष्ट्र) – देश की सुरक्षा के लिए प्रत्येक बांग्लादेशी घुसपैठिए को देश से बाहर निकालें, बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण देनेवालों पर देशद्रोह के अपराध पंजीकृत करें, संदेहास्पद स्थानों पर ‘कोंबिंग ऑपरेशन’ (एक ही स्थान पर पुलिस प्रशासन की ओर से बडी मात्रा में खोज अभियान चलाया जाना) चलाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को खोजें । सरकार पुलिस को १५ मिनट दे, वे पूरे देश को बांग्लादेशी घुसपैठिए मुक्त बना देंगे । जब तक अंतिम बांग्लादेशी घुसपैठिए पर कार्यवाही नहीं होती, तब तक हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति का आंदोलन चलता रहेगा, ऐसा निर्धार हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति के राष्ट्रीय संगठक श्री. सुनील घनवट ने व्यक्त किया, साथ ही उन्होंने इस अवसर पर ‘राष्ट्र की रक्षा हम करेंगे, राष्ट्ररक्षक कहलाएंगे । भगवा थामे संकल्प लिया है, हर बांग्लादेशी घुसपैठिए को भगाएंगे ।’ के नारे भी दिए ।

केंद्र एवं सभी राज्य सरकारें पूरे देश में ‘बांग्लादेशी घुसपैठिए खोज अभियान’ चलाकर सभी बांग्लादेशी घुसपैठियों की खोज करें, उनपर कठोर कार्रवाई करें तथा उन्हें देश से बाहर निकाल दें; इसके लिए हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति की ओर से ९ फरवरी २०२५ को दोपहर ३.३० बजे नगरदेवता कसबा गणपति मंदिर से जिलाधिकारी कार्यालय तक भव्य मोर्चा निकाला गया । उस समय श्री. घनवट बोल रहे थे । इस अवसर पर जिलाधिकारी की ओर से पुणे पुलिस आयुक्त विवेक मासाळ ने हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति की ओर से प्रस्तुत उक्त मांगों का ज्ञापन स्वीकार किया ।

मोर्चा में सम्मिलित राष्ट्रप्रेमी

मोर्चा में सहभागी संगठन

इस मोर्चा में भाजपा, शिवसेना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, योग वेदांत समिति, बजरंग दल, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान, वन्दे मातरम् संगठन, श्री स्वामी समर्थ मंदिर दिंडोरी प्रणित, महाराष्ट्र मंदिर महासंघ, वारकरी संप्रदाय, श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट, समस्त हिन्दू आघाडी, पतित पावन संगठन, वीर सावरकर स्मृति प्रतिष्ठान, हिन्दू जनजागृति समिति, रणरागिनी शाखा, राष्ट्र प्रथम प्रतिष्ठान, ॐ जय शंकर प्रतिष्ठान आदि संगठनों सहित हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे, समिति के समन्वयक श्री. पराग गोखले तथा ५०० से अधिक हिन्दुत्वनिष्ठ समिलित थे ।

हाथों में लिए गए फलकों पर लिखी घोषणाएं !

हिन्दुत्वनिष्ठ तथा धर्मप्रेमी हाथ में विभिन्न घोषणाओं के फलक लेकर मोर्चा में सम्मिलित हुए । ‘बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा करें, उन्हें सुरक्षा दें’, ‘भारत में एन.आर.सी. (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस – राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण) तुरंत लागू करें !’, ‘बांग्लादेश में हो रहा हिन्दुओं का नरसंहार तुरंत रोकें ।’, ऐसी घोषणाएं लिखे हुए फलक लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे  ।

समिति ने यह भी अपेक्षा व्यक्त की है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क रहकर घुसपैठियों के विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए । (१०.२.२०२५)