शिव जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान

इंदौर (मध्य प्रदेश) – यदि आज हिन्दू धर्म जीवित है, तो इसके पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज का योगदान है । छत्रपति शिवाजी महाराज ने संपूर्ण मालवा प्रांत में मुगलों को प्रवेश नहीं करने दिया । इसलिए आज हम हिन्दू हैं, अन्यथा मेरा नाम भी कैलाश नहीं, बल्कि ‘कलीमुद्दीन’ होता, ऐसा बयान राज्य की भाजपा सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यहां दिया । वह छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे ।
भारत की गौरवशाली अस्मिता के दिव्य आलोक, हिंदवी स्वराज के युग निर्माता, अनुपम पराक्रम एवं अद्वितीय शौर्य के प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें शत शत नमन ।
आज इस पावन अवसर पर इंदौर में निकाली गई भव्य वाहन रैली में सहभागी होकर शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन… pic.twitter.com/cqbzx5RLld
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) February 19, 2025
विजयवर्गीय ने आगे कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए सेना तैयार की थी । उस समय उनकी सेना की संख्या बहुत कम थी, फिर भी उन्होंने लाखों की संख्या में मुगलों को पराजित किया । ऐसे एक नहीं, अपितु कई उदाहरण हैं । उनकी जयंती के अवसर पर हम उन्हें नमन कर रहे हैं, इसका मुझे गर्व है । आज संपूर्ण हिन्दू समाज छत्रपति शिवाजी महाराज का आभारी है । हमारा इतिहास यही बताता है, उस समय बाजीराव पेशवा की सेना ने भी किसी मुगल को यहां नहीं आने नहीं दिया था ।