Kailash Vijayvargiya : “यदि छत्रपति शिवाजी महाराज न होते, तो मेरा नाम ‘कलीमुद्दीन’ होता ।”

शिव जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान

मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर (मध्य प्रदेश) – यदि आज हिन्दू धर्म जीवित है, तो इसके पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज का योगदान है । छत्रपति शिवाजी महाराज ने संपूर्ण मालवा प्रांत में मुगलों को प्रवेश नहीं करने दिया । इसलिए आज हम हिन्दू हैं, अन्यथा मेरा नाम भी कैलाश नहीं, बल्कि ‘कलीमुद्दीन’ होता, ऐसा बयान राज्य की भाजपा सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यहां दिया । वह छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे ।

विजयवर्गीय ने आगे कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए सेना तैयार की थी । उस समय उनकी सेना की संख्या बहुत कम थी, फिर भी उन्होंने लाखों की संख्या में मुगलों को पराजित किया । ऐसे एक नहीं, अपितु कई उदाहरण हैं । उनकी जयंती के अवसर पर हम उन्हें नमन कर रहे हैं, इसका मुझे गर्व है । आज संपूर्ण हिन्दू समाज छत्रपति शिवाजी महाराज का आभारी है । हमारा इतिहास यही बताता है, उस समय बाजीराव पेशवा की सेना ने भी किसी मुगल को यहां नहीं आने नहीं दिया था ।