Take Action against Lalu Prasad Yadav : लालू प्रसाद यादव के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करें ! – हिन्दू जनजागृति समिति

लालू प्रसाद यादव

मुंबई – महाकुंभ मेले जैसे वैश्विक उत्सव को ‘फालतू’ कहने वाले पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने करोडों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है । समिति द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि हिन्दू जनजागृति समिति इस वक्तव्य की कडी निंदा करती है और सरकार से यादव के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई करने की मांग करती है ।

प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा गया है, “क्या यादव ने कभी अन्य धर्मों के तीर्थ स्थलों के संबंध में इस प्रकार का अपमानजनक वक्तव्य  दिया है ?” हिन्दू समाज हिन्दू धर्म और उसके पूजा स्थलों के अपमान की इस प्रवृत्ति को कदापि सहन नहीं करेगा । अनेक वर्ष कारावास में बंद रहने पर भी अपने अपराधों के लिए कोई पश्चाताप न दिखाने वाले यादव यदि प्रत्याभूति पर बाहर हैं और हिन्दू समुदाय के पूजा स्थलों का अपमान करने वाले विवादास्पद वक्तव्य दे रहे हैं, तो यह समाज में दरार निर्माण करने और हिन्दुओं की भावनाओं को भडकाने का प्रयास है । सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए ।