Mahakumbh 2025 : कल्पवासियों को महाकुंभ क्षेत्र से बाहर निकलने में कोई बाधा न हो – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश ।

(कुंभ मेले में जो गंगा नदी के किनारे व्रत करते हैं, उन्हें ‘कल्पवासी’ कहा जाता है ।)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज, १४ फरवरी (वार्ता) – महाकुंभ क्षेत्र से बाहर निकलने वाले कल्पवासियों को किसी भी प्रकार से रोका न जाए । कुंभ क्षेत्र से बाहर जाने वाले कल्पवासियों के वाहनों को बिना किसी रुकावट के महाकुंभ क्षेत्र से बाहर जाने दिया जाए, ऐसा स्पष्ट निर्देश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और प्रशासन को दिया है । इसके चलते १३ फरवरी से पुलिस ने वाहनों को रोकना बंद कर दिया है ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय द्वारा महाकुंभ क्षेत्र में लगाए गए डिजिटल फलक (स्क्रीन) पर कल्पवासियों और अखाड़ों के साधुओं को बाहर जाने में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है । महाकुंभ पर्व में १० लाख से अधिक कल्पवासी आए थे । १२ फरवरी को कल्पवास समाप्त हो गया है। इसलिए १३ फरवरी से सभी कल्पवासी अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं ।

विभिन्न राज्यों से समूहों में आए कल्पवासी ट्रक, टेंपो आदि बड़े वाहनों से जा रहे हैं । भक्तों की भीड़ के कारण चौक-चौराहों पर लगाए गए ‘बैरिकेड्स’ (रुकावटें) और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के कारण महाकुंभ क्षेत्र से बाहर निकलने में कल्पवासियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासन को कल्पवासियों को सहयोग करने का आदेश दिया है।