|

प्रयागराज, १३ फरवरी (वार्ता.) – प्रयागराज में अभी चल रहे महाकुंभ मेला क्षेत्र में नासिक में सितंबर २०२७ में लगने वाले सिंहस्थ कुंभपर्व का निमंत्रण देने वाले फलक अनेक स्थानों पर लगाए गए हैं । ये फलक महाराष्ट्र शासन के पर्यटन विभाग की ओर से लगाए गए हैं । अबतक कुंभपर्व के सभी फलकों पर साधु का शंखनाद करता हुआ छायाचित्र होता था । परंतु इस समय कुंभ के फलक पर पहली बार एक वृद्ध महिला का हाथ जोड़कर नमस्कार करते हुए छायाचित्र छपा है । उस महिला के चारों ओर मंदिर, भगवा ध्वज, नदी और स्नान करते हुए साधुओं का चित्र है । विशेष बात यह है कि फलक अंग्रेजी भाषा में है । इस फलक पर बड़े अक्षरों में लिखा है, ‘ए लार्जर देन लाईफ मिस्टिकल एक्सपीरियन्स अवेट्स : नासिक कुंभ’ (जीवन से भी बडा गूढ अनुभव आपकी प्रतीक्षा कर रहा है ! : नासिक कुंभ) । उसके नीचे लिखा है, ‘त्र्यंबकेश्वर और पंचवटी, नासिक, जुलाई २०२७’ । यह फलक आजकल प्रयागराज में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
Nashik Kumbh Invitation Hoardings Put Up at Mahakumbh Prayagraj 🏞️
For the first time, instead of a saint, a photograph of an elderly woman has been used!#MahaKumbh2025#SanatanPrabhatAtKumbh pic.twitter.com/6pFZetONXM
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 14, 2025