मलंगगढ जाने वाले हिन्दुओं को पुलिस का नोटिस

मलंगगढ

ठाणे – माघी पूर्णिमा के अवसर पर कल्याण स्थित मलंगगढ पर उत्सव होता है । इसी पृष्ठभूमि पर यहां के हिन्दुत्वनिष्ठों को पुलिस ने नोटिस भेजा है । इससे हिन्दू भक्तों में आक्रोश की लहर उठ गई है।

मलंगगढ़ पर नवनाथों के स्थान पर दरगाह बनाकर मुसलमान वहां पूजा करने का विरोध करते हैं । इसके विरोध में हिन्दुओं का संघर्ष कई वर्षों से चल रहा है।

“हिन्दुओं को नोटिस भेजने का अर्थ है कि हिन्दू समाज की शांति भंग करना । वास्तव में, मलंगगढ पर मुसलमानों ने अतिक्रमण किया है, और वहां हिन्दुओं के स्थान को सुरक्षित रखने वाले हिन्दुओं को ही नोटिस भेजा जा रहा है । यह दुर्भाग्यपूर्ण है,” ऐसी चर्चा हिन्दुओं के बीच हो रही है।

संपादकीय भूमिका 

हिन्दुत्वनिष्ठ सरकार के होते हुए ऐसा होना अपेक्षित नहीं