प्रयागराज कुंभपर्व २०२५

प्रयागराज – हिन्दू जनजागृति समिति के समाज, राष्ट्र एवं धर्म के विषय में, इसके साथ ही हिन्दू राष्ट्र के विषय का कार्य जानने के पश्चात श्रीमद् जगद्गुरु विद्याभास्करजी स्वामीजी प्रभावित हो गए । समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारूदत्त पिंगळेजी ने श्रीमद् जगद्गुरु विद्याभास्करजी स्वामीजी सेेेेेे मिलकर समिति के कार्य की विस्तृत जानकारी दी । इसके साथ ही गोवा में होनेवाले अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में आने का निमंत्रण भी दिया । श्रीमद् जगद्गुरु विद्याभास्करजी स्वामीजी ने भी कहा कि वे अधिवेशन के लिए उपस्थित रहेंगे । इस प्रसंग में हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्यों के संगठक श्री. सुनील घनवट उपस्थित थे ।