Nirdesh Singh Arrested Hate Speech : हिन्दू के देवताओं और महाकुंभ मेला को गाली देनेवाली महिला निर्देश सिंह गिरफ्तार

निर्देश सिंह उर्फ दीदी

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) – हिन्दू देवताओं, संतों और महाकुंभ मेला पर आपत्तिजनक टिप्पणी करनेवाली महिला निर्देश सिंह उर्फ दीदी को नोएडा से गिरफ्तार किया गया । बजरंग दल के प्रखंड संयोजक प्रमोद सैनी की शिकाय पर मझोला पुलिस थाने में इस महिला के विरुद्ध अपराध पंजीकृत था ।

अधिवक्ता अमिता सचदेवा ने भी देहली पुलिस के साइबर शाखा में शिकायत दर्ज कराई थी । किंतु उसपर कार्यवाही नहीं होने पर, उन्होंने न्यायालय में याचिका डाली । न्यायालय ने पुलिस को अपराध पंजीकृत करने का आदेश दिया था । (हिन्दू द्रोहियों और हिन्दू द्वेषियों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कराने के लिए हिन्दुत्वनिष्ठों को न्यायालय का द्वार खटखटाना पडता है, तो यह चिंताजनक है ! – संपादक)