Prayagraj Kumbh Parva 2025 : उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड के कार्यक्रम ‘श्रवण कुंभ’ के लिए हिन्दू जनजागृति समिति को निमंत्रण !

प्रयागराज, २८ जनवरी (वार्ता) – उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ‘श्रवण कुंभ’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में विषय प्रस्तुत करने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति को आमंत्रित किया गया था । श्री राजन केसरी ने समिति के कार्यों के  संबंध में जानकारी दी तथा उपस्थित लोगों को समिति के प्रदर्शनी क्षेत्र का भ्रमण करने के लिए आमंत्रित किया।

श्री. संजीव कुमार गौड को विषय पुस्तिका भेंट करते हुए (बाएं) राजन केसरी

इस समय श्री केसरी ने राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड को समिति की विषय पुस्तिका भेंट दी तथा उन्हें समिति द्वारा राष्ट्र एवं धर्म पर किए जा रहे विविध कार्यों की जानकारी दी । ‘श्रवण कुंभ’ में श्रवण बाधित रोगियों की जांच की जा रही है तथा ६० वर्ष से अधिक आयु के रोगियों को निःशुल्क श्रवण यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।