Swami Shri Govinda Dev Giri ji Maharaj : सनातन संस्था की जय हो ! – प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरिजी

प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरिजी

प्रयागराज, २६ जनवरी (संवाददाता) : सनातन संस्था की जय हो !, यह उद्गार अयोध्या के श्रीरामजन्मभूमि न्यास के कोषाध्यक्ष प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरि ने व्यक्त किए । सेक्टर क्रमांक ९ के ‘गुरुकार्ष्णि संस्था’ के मंडप में सनातन संस्था के साधकों ने उनसे भेंट की, उस समय वे ऐसा बोल रहे थे । इस अवसर पर सनातन के साधकों ने उन्हें सेक्टर क्रमांक ९ की सनातन प्रदर्शनीकक्ष के अवलोकन का निमंत्रण दिया ।