सनातन संस्था की श्रीसत्शक्ति (श्रीमती) बिंदा सिंगबाळजी और श्रीचित्शक्ति(श्रीमती) अंजली गाडगीळजी की महाकुंभ तीर्थयात्रा !

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), २३ जनवरी (वार्ता) – सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी की आध्यात्मिक उत्तराधिकारिणी श्रीसत्शक्ति (श्रीमती) बिंदा सिंगबाळजी और श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली गाडगीळजी ने २२ जनवरी को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरीजी से भेंट की । महंत रविन्द्र पुरीजी निरंजनी अखाड़े के अध्यक्ष भी हैं । इस अवसर पर सनातन संस्था के संत पू. प्रदीप खेमकाजी ने श्री महंत रविन्द्र पुरीजी को शॉल, ग्रन्थ, पुष्पहार तथा उपहार भेंट कर सम्मानित किया । श्रीसत्शक्ति (श्रीमती) बिंदा सिंगबाळजी और श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली गाडगीळजी ने श्री महंत रविन्द्र पुरीजी को सनातन संस्था के २५ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सनातन संस्था के रजत जयंती का स्मृति चिन्ह भेंट किया । श्री महंत रवींद्र पुरीजी ने श्रीसत्शक्ति (श्रीमती) बिंदा सिंगबाळजी और श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली गाडगीळजी को प्रसाद स्वरूप वस्त्र देकर तथा श्री दत्तात्रेय और मनसादेवी की मूर्तियों का संयुक्त चित्र भेंट कर सम्मानित किया ।

सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस ने श्रीसत्शक्ति (श्रीमती) बिंदा सिंगबाळजी का परिचय देते हुए कहा कि वे इस सनातन संस्था के सभी आश्रमों में साधकों का मार्गदर्शन करती हैं, तब श्री महंत रवींद्र पुरीजी ने उन्हें ‘माताजी’ कहकर संबोधित किया तथा उन्हें प्रणाम किया । उन्होंने कहा, “श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली गाडगीळजी कांची (तमिलनाडु) में रहती हैं ।” तब श्री महंत रविन्द्र पुरीजी ने कहा, “हमारे अखाड़े के देवता भगवान श्री कार्तिकेय हैं ।”
Shrisatshakti (Mrs.) Binda Singbal and Shrichitshakti (Mrs.) Anjali Gadgil, the spiritual heirs of @SanatanSanstha‘s founder Sachchidananda Parabrahman Dr. Jayant Athavale, meet Shri Mahant Ravindra Puriji, President of Akhil Bharatiya Akhada Parishad.
On this occasion, they… pic.twitter.com/sd1V5sMcFU
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 23, 2025
इस अवसर पर श्रीसत्शक्ति (श्रीमती) बिंदा सिंगबाळजी और श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली गाडगीळजी ने श्री महंत रविन्द्र पुरीजी को आश्रम में आने का निमंत्रण दिया । तब श्री महंत रविन्द्र पुरीजी ने कहा, “मैं आश्रम अवश्य आऊंगा।”

पू. प्रदीप खेमकाजी एवं उनकी पत्नी पू. (श्रीमती) सुनीता खेमकाजी तथा सद्गुरु डा. मुकुल गाडगीळजी का भी इस संत समागम के समय श्री महंत रविन्द्र पुरीजी ने सम्मान किया ।
श्री महंत रविन्द्र पुरीजी का परिचय
श्री महंत रविन्द्र पुरीजी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष हैं । इस अखाड़ा परिषद के अंतर्गत १३ अखाड़े हैं । इनमें ७ शैव अखाड़े, ३ वैष्णव अखाड़े, २ उदासीन अखाड़े और १ निर्मल अखाड़ा है । अखाड़ा परिषद के प्रमुख के रूप में, पुरीजी महाकुंभ मेले के आयोजन में साधुओं की ओर से नेतृत्व करते हैं । वह निरंजनी अखाड़े के अध्यक्ष भी हैं । उन्होंने वर्ष १९८० में संन्यास स्वीकार किया था । श्री महंत रविन्द्र पुरीजी हरिद्वार, उत्तराखंड के मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं ।