Distorted Map of India : भित्तिपत्रक पर भारत के मानचिन्ह (नक्शे) से पाकव्याप्त कश्मीर तथा अक्साई चीन हटाया !

  • ‘गरीब नवाज मोईनुद्दीन चिश्ती समिति के विरूद्ध परिवाद !

  • परिवाद में भारत के विभाजन के लिए भडकाऊ प्रकार करने का आरोप !

मुंबई – ठाणे पुलिस ने ‘गरीब नवाज मोईनुद्दीन चिश्ती समिति के’ विरोध में शिकायत प्रविष्ट की है । समिति ने नगर में लगाए एक भित्तिपत्रक में भारत के मानचिन्ह से (नक्शे से) पाकव्याप्त कश्मीर तथा अक्साई चीन जानबूझकर हटाया था । ये दोनों प्रदेश अर्थात भारत के अविभाज्य अंग हैं । यह घटना रविवार ५ जनवरी को घटी । इस घटना में समिति के सदस्यों ने जानबूझकर भारत का अपमान किया है । भारत के विभाजन हेतु भडकीला प्रकार किया गया है । इससे एकता पर संकट उत्पन्न होगा । इस परिवाद में ऐसा कहा गया है ।

१. भित्तिपत्रक में नवाज मोईनुद्दीन चिश्ती को ‘हिन्दुस्तान का राजा’ कहा गया है एवं उस पर मस्जिद का छायाचित्र एवं भारत का राष्ट्रध्वज दिखाई देता है ।

२. चिश्ती समिति ने ‘सरकार गरीब नवाज’ तथा ‘सरकार मुलान वाले बाबा’ के उरूस के निमित्त (मुसलमानों के कार्यक्रम के निमित्त) ये भित्तिपत्रक लगाए थे ।

संपादकीय भूमिका 

नक्शे के माध्यम से जानबूझकर भारत का अपमान करनेवालों पर तत्काल कडी कार्यवाही करनी चाहिए ! ऐसी भारतद्वेषी समिति पर प्रतिबंध क्यों न लगाया जाए ?