तिरुपति (आंध्रप्रदेश) – यहां के तिरुमला मंदिर में कुछ लोगों को अंडे बिरयानी खाते हुए पकड़ा गया। अलिपिरी चेक पोस्ट पर सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विभिन्न विपक्षी पार्टियों ने ‘तिरुमला तिरुपति देवस्थानम्’ (‘टीटीडी’) पर आलोचना की है। तिरुमला में शराब, मांसाहार, सिगरेट पीना और तंबाकू चबाना पर कड़ी पाबंदी है; लेकिन एक समूह को अंडे बिरयानी खाते हुए पकड़ा जाने से हंगामा मच गया।
Individuals caught eating ‘egg biryani’ at Tirumala temple!
Are these so-called devotees ignorant of the fact that not just at Tirumala, but non-vegetarian food should not be eaten in any Hindu temple and its premises. Such individuals who violate the sanctity of the temple must… pic.twitter.com/3Maxim8lGd
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 20, 2025
तिरुमला पुलिस ने पकड़े गए लोगों से कहा कि तिरुमला में शराब, मांसाहार, सिगरेट पीना और तंबाकू चबाना पर कड़ी पाबंदी है, तब भक्तों ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी। तिरुमला पुलिस ने उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया।
संपादकीय भूमिकाकेवल तिरुमला मंदिर ही नहीं, अपितु हिन्दुओं के किसी भी मंदिर और उसके परिसर में यहाँ मांसाहार करना मना है, यह इन कथित भक्तों को नहीं पता क्या? मंदिर की पवित्रता को भंग करने वाले ऐसे कथित भक्तों को दंड मिलना चाहिए! |