|
न्यू ऑरलिन्स ( अमेरिका ) – नए साल की पूर्व संध्या पर एक मुस्लिम शम्सुद्दीन जब्बार ने तेज रफ्तार ट्रक चलाकर १५ लोगों की जान ले ली । इसके बाद पुलिस ने उसे गोली मार दी । पुलिस ने जब उसके घर की जांच की तो उन्हें भयानक दृश्य मिला । उत्तरी ह्यूस्टन, टेक्सास में उनके घर में बम बनाने की सामग्री और साथ ही कुरान भी पाई गई । विशेष बात यह है कि कुरान में हिंसा का समर्थन वाला एक पन्ना निकला। इसमें परिच्छेद संख्या ९ : १११ का उल्लेख है । इसमें लिखा है, ‘अल्लाह के दुश्मनों से लड़ो और मारते-मारते मर जाओ ।’ पुलिस ने अब मान लिया है कि यह हमला ‘आतंकवादी हमला’ था ।
(सौजन्य : New York Post)
१. जब्बार के घर में कुरान के एक अंश में लिखा है, “अल्लाह के दुश्मनों को मार डालो, और यदि आप ऐसा करते हुए मारे गए, तो आप स्वर्ग में शाश्वत आनंद का आनंद लेंगे ।”
२. उनके घर में इस्लाम पर कई अन्य किताबें और प्रार्थना का रोल किया हुआ एक सेट भी पाया गया ।
संपादकीय भूमिका‘आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता’ कहने वाले अब चुप क्यों हैं ? हिन्दुओं को अब उन कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहिए जो उन्हें ‘ हिन्दू आतंकवादी’ कहते हैं ! |