Gulabrao Patil Family Car Incident : महाराष्ट्र के जलआपूर्तिमंत्री गुलाबराव पाटिल की पत्नी से गालीगलोच तथा गाडी के चालक को डांट डपंट

हिन्दुओं की भावनाओं का विस्फोट होने से गाडियों में तोडफोड तथा वाहनों में आगजनी

जलाए गई दुकानें एवं वाहन

पाळधी (महाराष्ट्र) – ३१ दिसंबर की रात राज्य के जलआपर्तिमंत्री गुलाबराव पाटील की पत्नी चारपहिया वाहन से पाळधी से जा रही थीं, उस समय कुछ धर्मांध मार्ग में खडे थे । तब उन्हें मार्ग से हटने के लिए गाडी के चालक ने ‘हॉर्न’ बजाया, तब भी धर्मांधों ने गाडी का मार्ग खुला नहीं किया । उसके उपरांत जब गाडी के चालक ने गाडी से बाहर आकर उन्हें समझाने का प्रयास किया, तब धर्मांधों की भीड ने चालक पर चाल की तथा गाडी में बैठीं मंत्री गुलाबराव पाटिल की पत्नी से गालीगलोच की । इससे पूर्व भी धर्मांधों ने ऐसे कृत्य किए थे । (धर्मांध हिन्दू महिलाओं तथा लडकियों से छेडखानी करते हैं, तब भी पुलिस ने उन पर कार्यवाही क्यों नहीं की ? – संपादक) इसके कारण उस क्षेत्र में रहनेवाले हिन्दुओं ने क्षुब्ध होकर उन्होंने उद्दंड धर्मांधों की गाडियों में तोडफोड की , साथ ही कुछ वाहनों में आगजनी की ।

१. इस घटना के कारण यहां तनाव उत्पन्न होने से पुलिस ने यहां एक दिन की संचारबंदी लगाई है ।

२. इस संदर्भ में वहां के कुछ हिन्दुओं ने बताया कि पाळधी परिसर में विगत अनेक दिन से धर्मांधों से लोगों को कष्ट हो रहा है । इसमें हिन्दू युवतियों-महिलाओं से छेडखानी करना, हिन्दुओं ने गालीगलोच करना, उन्हें कष्ट पहुंचाना, धर्मांधों के क्षेत्र से जानेवाले वाहनों को वहां से जाने के लिए विरोध करना तथा वहां से वाहनों से आने-जानेवाले यात्रियों को कष्ट पहुंचाने जैसी घटनाएं हो रही हैं ।

३. अंततः जनप्रतिनिधि के संदर्भ में ही यह घटना होने से विगत अनेक दिन से हिन्दुओं में सुलग रहे क्षोभ का विस्फोट होकर उससे यह घटना हुई । इस प्रकरण में अभी किसी पर भी अपराध पंजीकृत नहीं हुआ है ।

संपादकीय भूमिका

मंत्री की पत्नी के साथ भी उद्दंडतापूर्ण व्यवहार करनेवाले धर्मांध ! ऐसे लोगों में कानून का भय न होने के कारण वे ऐसे कृत्य कर रहे हैं । उन पर धाक जमाने के लिए पुलिस क्या करेगी ?