Prayagraj Mahakumbh 2025 : जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में महाकुंभ पर्व की तैयारी पूरी होगी ! – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कुंभ क्षेत्र में ७ हजार संगठनों का आगमन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा पूजन करते हुए

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वास व्यक्त किया कि महाकुंभ पर्व की सभी तैयारियां जनवरी के प्रथम सप्ताह में पूरी कर ली जायेंगी । वह ३१ दिसंबर को संगम क्षेत्र प्रयागराज में महाकुंभ पर्व की तैयारी की सफलता की समीक्षा करने आये थे । इसके बाद वह पत्रकारों से बात कर रहे थे ।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि महाकुंभ पर्व की पृष्ठभूमि पर प्रयागराज में २०० से अधिक छोटी सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है । १४ फ्लाईओवर में से १३ बनकर तैयार हो चुके हैं । ५ हजार एकड़ भूमि में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है । इस वर्ष नदी पार करने के लिए ३० ‘पोंटून पुल’ बनाए जाएंगे तथा उनमें से २८ बनकर तैयार हो चुके हैं । शेष २ पुल अगले ३ – ४ दिनों में बनकर तैयार हो जायेंगे । नहाने के लिए १२ कि.मी. क्षेत्र में अस्थायी घाटों का निर्माण किया गया है । अरैल में पक्कीकरण घाट का काम अगले दो-तीन दिनों में पूरा हो जायेगा । ‘चकर्ड प्लेट्स’ (वाहनों को रेत पर फिसलने से रोकने अथवा पैदल यात्रियों को रेत के माध्यम से चलने की सुविधा के लिए बड़ी लोहे की सलाखें) लगाई गई हैं। इसके साथ ही जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की गयी है । कुंभक्षेत्र में अब तक ७ हजार संस्थाएं आ चुकी हैं। लगभग डेढ लाख टेंट लगाए गए हैं ।

बड़े हनुमान (लेटे हुए हनुमान) की पूजा करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ।

संतों-भक्तों पर पुष्पवर्षा करेगी सरकार !

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि महाकुंभ पर्व को लेकर लोग उत्साहित हैं । जनवरी के पहले सप्ताह में सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे । पहला प्रमुख स्नान पौष पूर्णिमा अर्थात १३ जनवरी २०२५ को संपन्न होगा । दूसरा स्नान १४ जनवरी को होगा, जबकि तीसरा स्नान मौनी अमावस्या यानी २९ जनवरी को होगा । इसके बाद ३ , १२ तथा २६ फरवरी को प्रमुख स्नान होंगे । अनुमान है कि २९ जनवरी के स्नान दिवस पर ६ से ८ करोड़ श्रद्धालु आएंगे । सरकार प्रमुख स्नान के दिनों में संतों और श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा करेगी ।