SC Advocate J. Saidipak : आइए भारत में जहां मस्जिदें बनी थीं, वहां मंदिर बनाएं !

एक कट्टर हिन्दूवादी और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता जे. साईदीपक का बयान

अधिवक्ता जे. साईदीपक

नई दिल्ली – हम हिन्दू मंदिरों के ऊपर बनी यथासंभव मस्जिदों को हटा देंगे और वहां फिर से मंदिर बनाएंगे । हम भारत के हर हिन्दू मंदिर को वापस लेंगे।’ सर्वोच्च न्यायालय के प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ जे. साईदीपक ने कहा, हम कानूनी लडाई लडकर हमारे मंदिरों को तोड़कर बनाई गई सभी जगहों को खाली कराएंगे । ये बयान उन्होंने एक इंटरव्यू में दिया । क्या आप मस्जिद गिराकर मंदिर दोबारा बनायेंगे ? ‘ कितने मंदिर बनाएंगे ? ‘ इस सवाल के जवाब में वो बोल रहे थे ।

अधिवक्ता जे.साईदीपक ने आगे कहा ,

१. धर्मनिरपेक्ष ढांचे ने न केवल हिन्दू संस्थानों को नष्ट कर दिया, अपितु देश को अपनी सांस्कृतिक विरासत से अलग कर दिया, जिससे एक सांस्कृतिक विभाजन पैदा हुआ जो आज भी कायम है।

२. मस्जिद के नाम पर हुई हिंसा पर अधिवक्ता साईदिपक ने कहा, आप कोर्ट में जवाब दीजिए, आप हमें कोर्ट में गलत साबित कर दीजिए । सबूत के साथ जवाब दीजिए । हमारे सबूतों के जवाब में तलवारें क्यों निकाली जा रही हैं ?