Tripura CM On B’desh Electric Bill : बांग्लादेश को और कितने दिन विद्यूतपूर्ति करते रहेंगे, यह ज्ञात नहीं ! – त्रिपुरा के मुख्यमंत्री

बांग्लादेश की ओर से २०० करोड रुपयाें का बकाया आना बाकी

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा

ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश को हम विद्यूतपूर्ति कर रहे हैं तथा उसने लगभग २०० करोड रुपयों की शेष राशि की आपूर्ति नहीं की है । शेष राशि दिन-पर-दिन बढती जा रही है । हमें आशा है कि वह इस राशि की आपूर्ति करेगा जिससे विद्युतपूर्ति खंडित नहीं होगी । त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बांग्लादेश को ऐसे शब्दों में चेतावनी दी है । यदि ‘बांग्लादेश ने शेष राशि नहीं भरी, तो हमें कितने समय तक विद्युतपूर्ति चालू रखना संभव होगा, यह ज्ञात नहीं । ‘इलेक्ट्रिसिटी ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ के माध्यम से त्रिपुरा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड बांग्लादेश को ६० से ७० मेगावाट विद्यूतपूर्ति करता है । इसके लिए बांग्लादेश पॉवर डेवलपमेंट बोर्ड के साथ करार किया गया है । त्रिपुरा ने मार्च २०१६ से बांग्लादेश को विद्युतपूर्ति करना आरंभ किया ।

१. मुख्यमंत्री साहा ने आगे कहा कि त्रिपुरा में विद्युत निर्मिति प्रकल्प खडा करने हेतु अनेक यंत्रसामग्री बांग्लादेश अथवा चितगाव बंदरगाह से लाई गई थी । त्रिपुरा सरकार ने करार के पश्चात बांग्लादेश को विद्यूतपूर्ति करना आरंभ किया ।

२. बांग्लादेश त्रिपुरा की उत्तर, दक्षिण तथा पश्चिम दिशाओं से घिरा हुआ है तथा उसकी अंतर्राष्ट्रीय सीमा ८५६ किलोमीटर लंबी है, जो उसकी कुल सीमा का ८४ प्रतिशत है ।

संपादकीय भूमिका 

भारत में यदि किसी व्यक्ति ने ३ माह तक विद्युत देय नहीं भरा, तो विद्युत प्रतिष्ठान तत्काल उसकी जोडाई तोडती है; तो वर्तमान में हिन्दुओं पर अत्याचार करनेवाले बांग्लादेश के संदर्भ में भारत इस प्रकार का निर्णय लेने में क्यों भयभीत हो रहा है ? यह अनाकलनीय है !