प्रयागराज महाकुंभ पर्व २०२५
प्रयागराज – त्रिवेणी संगम तट पर होने वाले महाकुंभ पर्व के लिए विभिन्न अखाडों का कुंभ नगरी में प्रवेश हो रहा है। सनातन धर्म के १३ अखाडों में सबसे पुराने श्री पंच दशनाम आवाहन अखाडे ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी के नेतृत्व में २२ दिसंबर को शोभायात्रा के माध्यम से कुंभक्षेत्र में प्रवेश किया।
🌸 Shri Panch Dashnam Avahan Akhada makes a grand entry into Sangam City!
Escorted by seers, saints, Mahants, and Malamandleshwars, they received a floral welcome🌺 from the Kumbh Mela administration. 🙏✨ #MahaKumbh2025
श्री पंच दशनाम आह्वान अखाड़ाpic.twitter.com/xw2RjlHehc— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 23, 2024
मडुका स्थित आवाहन अखाडे के स्थानीय आश्रम से इस शोभायात्रा का आरंभ हुआ। मार्ग में साधु-संतों का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। श्री पंच दशनाम आवाहन अखाडा सबसे पुराना अखाडा है, और इस अखाडे की उपस्थिति में प्रयागराज में अब तक १२२ महाकुंभ और १२३ कुंभ पर्व संपन्न हुए हैं।