MahaKumbh 2025 : सबसे पुराने श्री पंच दशनाम आवाहन अखाडे का कुंभक्षेत्र में प्रवेश

प्रयागराज महाकुंभ पर्व २०२५

कुंभक्षेत्र में प्रवेश करते साधु

प्रयागराज – त्रिवेणी संगम तट पर होने वाले महाकुंभ पर्व के लिए विभिन्न अखाडों का कुंभ नगरी में प्रवेश हो रहा है। सनातन धर्म के १३ अखाडों में सबसे पुराने श्री पंच दशनाम आवाहन अखाडे ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी के नेतृत्व में २२ दिसंबर को शोभायात्रा के माध्यम से कुंभक्षेत्र में प्रवेश किया।

मडुका स्थित आवाहन अखाडे  के स्थानीय आश्रम से इस शोभायात्रा का आरंभ हुआ। मार्ग में साधु-संतों का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। श्री पंच दशनाम आवाहन अखाडा सबसे पुराना अखाडा है, और इस अखाडे की उपस्थिति में प्रयागराज में अब तक १२२ महाकुंभ और १२३ कुंभ पर्व संपन्न हुए हैं।