Pro-Palestine Congress : प्रियांका वाड्रा ‘पॅलेस्टाईन’ लिखी हुई थैली लेकर संसद पहुंचीं !

कांग्रेस की सांसद प्रियांका वाड्रा ‘पॅलेस्टाईन’ लिखी हुई थैली के साथ

न‌ई देहली – कांग्रेस की सांसद प्रियांका वाड्रा ‘पॅलेस्टाईन’ लिखी हुई थैली लेकर संसद पहुंचीं । उनका ऐसा एक छायाचित्र सामने आया है । प्रियांका वाड्रा का फिलिस्तीन को समर्थन देने का यह पहला अवसर नहीं है । हाल ही में उन्होंने फिलिस्तीन के भारत में राजदूत अदनान अबू अलहैजा से भेंट की थी । वायनाड लोकसभा चुनाव में प्रियांका वाड्रा के विजयी होने पर फिलिस्तीन के राजदूत ने उनका अभिनंदन किया था । राजदूत अबू अलहैजा से मिलकर प्रियांका वाड्रा ने फिलिस्तीन को समर्थन दर्शाया था । उन्होंने कहा था कि मैं बचपन से फीलिस्तीनियों के हितों के लिए जी रही हूं और मेरा न्यायालय पर विश्वास है ।

संपादकीय भूमिका 

फिलिस्तीन के प्रति सहानुभूति दर्शानेवाली प्रियांका वाड्रा कभी कश्मीरी हिन्दुओं और बांग्लादेशी हिन्दुओं के समर्थन में कुछ बोलेंगी ?