J&K Temples Restoration : दक्षिण कश्मीर में १७ मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार !

जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा १७ करोड रुपये की राशि स्वीकृत

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – जम्मू-कश्मीर सरकार ने दक्षिण कश्मीर में १७ मंदिरों का जीर्णोद्धार और संवर्धन आरंभ करने का निर्णय लिया है । इसके लिए १७ करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है । यह निर्णय मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में लिया गया । जिहादी आतंकवादियों द्वारा हिंसा के समय क्षतिग्रस्त हुए मंदिरों का पुनरुद्धार किया जाएगा । इस पहल से विस्थापित कश्मीरी हिन्दुओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है । वे लंबे समय से घाटी में अपने धार्मिक स्थलों के संरक्षण और पुनर्निर्माण की मांग कर रहे हैं।

१. सरकार ने अनंतनाग और पुलवामा जिलों में मंदिरों के लिए यह राशि स्वीकृत की है। जिन मंदिरों को यह सहायता मिलेगी उनमें ममलेश्वर मंदिर, शिव भगवती मंदिर, पापरन नाग मंदिर और क्षीर भवानी मंदिर शामिल हैं। इसमें खिरम में माता रागन्या भगवती मंदिर, सलिया में कर्कोटक नाग मंदिर, त्राल के बनमीर गांव में गुफकरल मंदिर, द्रंगबल पंपोर में श्री शिदेश्वर मंदिर, मील मंदिर, अनंत मंदिर, अवंतीपोरा मंदिर, त्रिचल मंदिर, पुलवामा में तहाब मंदिर आदि सम्मिलित हैं।

२. पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने संबंधित जिला उपायुक्तों की अनुशंसा के आधार पर मंदिरों के जीर्णोद्धार योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है । इसके अंतर्गत प्रत्येक मंदिर को उसके संरचनात्मक कार्यों के अनुसार वित्त पोषित किया जाएगा ।